Arvind Kejriwal News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर हुई तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) के सरकारी आवास के बाहर हुई तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High court) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से जवाब मांगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह दो हफ्तों के भीतर अपना जवाब दाखिल करे.
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हुई सुनवाई में दिल्ली के सीएम के सरकारी आवास के बाहर हुई हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह 2 हफ्ते के भीतर सील कवर में स्टेटसस रिपोर्ट दाखिल करे. इसके साथ ही अदालत ने कहा है कि वह घटना के सीसीटीवी फुटेज संरक्षित रखे.
बता दें बुधवार को दिल्ली के सीएम के आधिकारिक आवास के बाहर तोड़फोड़ हुई थी. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. AAP का दावा था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह हिंसा और तोड़फोड़ की.
अदालत की दी गई यह जानकारी
अदालत ने ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाकर मामले की जांच की मांग की गई थी.
दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विपिन सांघी और जज जस्टिस नवीन चावला की डिविजन बेंच को जानकारी दी गई कि पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान आधार पर प्राथमिकी दर्ज की और अभी तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर AAP और बीजेपी में विवाद
वहीं बीजेपी के नेताओं का कहना है कि दिल्ली के सीएम ने कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है. दरअसल, बीते दिनों दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर टिप्पणी दी थी, जिस पर बीजेपी की मांग है कि वह बिना शर्त माफी मांगें.
दूसरी ओर आप नेताओं ने कहा कि सीएम ने कुछ भी गलत नहीं कहा और वह बीजेपी के उस एजेंडे का पर्दाफाश कर रहे हैं जिसके तहत सत्ताधारी दल कश्मीरी पंडितों के सहारे राजनीति करना चाह रही है.
अरविंद केजरीवाल ने दी थी यह प्रतिक्रिया
वहीं अपने आवास के बाहर हुई तोड़फोड़ पर सीएम केजरीवाल ने कहा था- “अगर दुनिया की सबसे बड़ी और सत्ताधारी पार्टी दिल्ली में ऐसी गुंडागर्दी करेगी तो देश के युवाओं को क्या संदेश देगी? देश इस तरह आगे नहीं बढ़ सकता.” उन्होंने कहा था- “अरविंद केजरीवाल नहीं बल्कि देश महत्वपूर्ण है.” दिल्ली के सीएम ने अपने आवास पर हमले पर कहा- “मैं देश के लिए अपनी जान दे सकता हूं.”