RRR Box Office Collection latest News: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram charan) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. फिल्म ने 9 दिन के अंदर ही वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म बॉक्स ऑफिस (RRR Box Office Collection) पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.
RRR ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. कोरोना काल के बाद किसी भी फिल्म ने इस तरह की कमाई नहीं की थी. आरआरआर को लेकर फैंस का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की इस फिल्म को लेकर पहले से ही धमाकेदार कमाई का अनुमान लगाया जा रहा था.
नौ दिनों में फिल्म ने कमाए 800 करोड़
नौ दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (RRR Box Office Collection) पर वर्ल्ड वाइड 800 से अधिक का कारोबार कर लिया है. फैंस लगातार फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में थिएटर पहुंच रहे हैं. आरआरआर का हिंदी वर्जन (RRR Hindi Version) की कमाई शुरुआती दिनों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. लेकिन अब हिंदी में भी फिल्म कई रिकॉर्ड बना रही है.
दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म की कहानी
ट्रेड विशेषज्ञ रमेश बाला ने लिखा कि #RRRMovie ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आरआरआर स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. राम चरण ने सीताराम राजू की भूमिका निभाई है, जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम की भूमिका निभाई है. आरआरआर में आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिसन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी, श्रिया सरन भी अहम रोल में हैं.