दिल्ली में एम्स को छोड़कर अब सभी अस्पतालों में किसी भी बिमारी की वजह से भर्ती होने वाले मरीज के कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं अब कोरोना जांच हटाए जाने पर विचार किया जा रहा है.
Delhi: कोरोना ने पिछले दो सालों में पूरे देश सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी जमकर कहर बरपाया है. वहीं अब जब हालात समान्य होने लगे हैं तो कोरोना (Corona) काल में लगाई गई सभी पाबदियों और नियमों में ढील भी दी जा रही है. इसी कड़ी में अब दिल्ली के अस्पतालों में किसी भी बीमारी की वजह से भर्ती होने पर कोविड जांच (Covid-19 Test) नहीं करानी पड़ेगी.
एम्स को छोड़कर दिल्ली के सभी अस्पातों में मरीज की हो रही है कोविड जांच
दरअसल अभी तक एम्स को छोड़कर दिल्ली के सभी अस्पतालों में किसी भी बीमारी की वजह से भर्ती होने पर मरीज की पहले कोविड जांच भी की जाती हैं. लेकिन अब कोरोना का ग्राफ दिल्ली में काफी नीचे आने पर जल्द इस नियम को खत्म किया जा सकता है.
दिल्ली में तमाम पाबंदियां हटाई गई
बता दें कि दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग इस मामले पर विचार कर रहा है. फिलहाल दिल्ली में मास्क ना लगाने पर चालान नहीं करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही तमाम पाबंदियां भी हटा दी गई हैं. लेकिन अभी भी मरीज के भर्ती होने से पहले कोरोना जांच की जा रही है.
सर्जरी वाले मरीज को कोरोना जांच के लिए अस्पताल में पहले भर्ती होना पड़ता है
ऐसे में बड़ी समस्या ये सामने आ रही है कि अगर किसी मरीज की सर्जरी की जानी है तो उसे कोरोना जांच के लिए अस्पताल में एक से दो दिन पहले भर्ती होना पड़ता है. और अगर जांच के दौरान वह कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो सर्जरी को टालएक सप्ताह के लिए टाल दिया जाता है. इस वजह से सर्जरी के वेटिंग टाइम पर भी प्रभाव पड़ रहा है. इसी को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने पर कोरोना जांच नहीं करानी पड़ेगी.