All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Jharkhand News: जमशेदपुर में हुई अनोखी शादी, बारात लेकर पहुंची दुल्हन और महिला पुरोहित ने पूरी कराई रस्म, नहीं हुआ कन्यादान

Jamshedpur Marriage: शादी की एक और खास बात रही कि दुल्हन सुरभि शर्मी जब ससुराल पहुंची तो उनका गृह प्रवेश हुआ और जब दूल्हा प्रशांत शर्मा भी ससुराल आया तो उसका गृह प्रवेश कराया गया.

Jamshedpur Marriage: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल यहां दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन बारात लेकर पहुंची. यह शादी समाज सेविका सुरभि शर्मा (Surbhi Sharma) और टाटा स्टील (Tata Steel) में मैनेजर प्रशांत शर्मा (Prashant Sharma) के बीच हुई. इस शादी का आयोजन गोलमुरी (Golmuri) के एक होटल में हुआ और इसमें कोलकाता (Kolkata) से आई महिला पुरोहित ने विवाह की सभी रस्में पूरी कराई. इसके अलावा शादी में कन्यादान भी नहीं हुआ.

इससे पहले दुल्हन खुद बारात लेकर नाचते हुए विवाह स्थल पर पहुंची. इस बीच लड़के वाले भी अपनी तरफ से बारात लेकर उसी जगह पर पहुंचे थे. दुल्हन सुरभि शर्मा ने कहा कि शादी के समय बेटे को दान नहीं किया जाता है, उसी तरह बेटी का भी दान नहीं होना चाहिए. बेटी कोई वस्तु नहीं, जो उसका दान दिया जाए. यही कारण है कि कन्यादान की रस्म नहीं हुई. सुरभि शर्मा आदित्यपुर- 2 के रहने वाले ललन शर्मा और होमियोपैथी चिकित्सक डॉक्टर मंजू शर्मा की छोटी बेटी है.

दूल्हे का भी हुआ गृह प्रवेश

इसके अलावा इस शादी की एक और खास बात रही कि दुल्हन सुरभि शर्मी जब ससुराल पहुंची तो उनका गृह प्रवेश हुआ और जब दूल्हा प्रशांत शर्मा भी ससुराल आया तो उसका गृह प्रवेश कराया गया. फिलहाल यह शादी समाज के लिए मिसाल बन गई है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top