ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सभी 9 ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए लकी साबित होता है. वहीं कुछ राशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मंगल देव 7 अप्रैल को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जिससे कुछ राशियों को फायदा हो सकता है.
- व्यापार में होगा आर्थिक लाभ
- मंगल देव करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश
- करियर में उन्नति का है योग
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है. मंगल देव 7 अप्रैल, 2022 को शनि की राशि मकर में प्रवेश करने वाले हैं. ये इस स्थिति में 17 मई 2022 तक रहेंगे. मंगल का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभफलदायी साबित होने वाला है. आइए जानते हैं मंगल किन राशियों पर मेहरबान रहने वाले हैं.
मेष (Aries)
मंगल का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है. गोचर के दौरान किसी काम में निवेश करने से लाभ प्राप्त होगा. इसके अलावा कुछ बड़े आर्थिक लाभ के भी संकेत हैं. हालांकि रिश्तों में चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ (Taurus)
मंगल के गोचर से वृषभ राशि के जातकों को फायदा हो सकता है. नौकरी-व्यापार में नई उंचाइयों को हासिल कर सकते हैं. साथ ही आमदनी के भी नए स्रोत बनेंगे.
मिथुन (Gemini)
मंगल के गोचर से बिजनेस में आर्थिक लाभ हो सकता है. जमीन-जायदाद से धन लाभ का योग बनेगा. साथ ही दौनिक आमदनी में भी इजाफा हो सकता है. हालांकि गोचर की अवधि में निवेश करने से पहले सलाह लेना अच्छा रहेगा.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को गोचर के दौरान धन लाभ का योग है. परिवार के सदस्यों से आर्थिक लाभ हो सकता है. करियर में तरक्की की प्रबल संभावना है. गोचर के दौरान व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा. बिजनेस में फंसा हुआ पैसा मिल सकता है.
कुंभ (Aquarius)
मंगल के गोचर से नौकरी और व्यापार में काफी लाभ होगा. मनचाही नौकरी का भी सपना पूरा हो सकता है. मंगल गोचर की अवधि में निवेश को लेकर सतर्क रहना होगा. अचल संपत्ति से आर्थिक लाभ हो सकता है.