All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अच्छी खबर… Hero अप्रैल में करेगी टू-व्हीलर्स की ‘Free Service’, आज ही लपक लें मौका

Hero Electric देशभर के 500 से ज्यादा शहरों में अपनी 750 से ज्यादा डीलरशिप पर अप्रैल 2022 को बैटरी केयर मंथ (Battery Care Month) के रूप में मनाएगी. हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि इस महीने अपने सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मुफ्त जांच (Free Service) की जाएगी.

  • Hero Electric करेगी Free में सर्विस
  • अप्रैल 2022 में मिलेगा सबको ये लाभ
  • EV को लेकर जागरूकता फैलाना लक्ष्य

नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड भारत में दिखाई देने लगा है और तेजी से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ फोर-व्हीलर्स की डिमांड बढ़ रही है. फिलहाल देश में ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की है और हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने लगी है. हीरो इलेक्ट्रिक अप्रैल 2022 को ‘बैटरी केयर मंथ’ के तौर पर मना रही है और इसी महीने कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर फ्री सर्विस दे रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की 3 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, ऐसे में ग्राहकों का डर दूर करने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है.

विश्वास मजबूत होगा

हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में ग्राहकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है. बैटरी की देखभाल और सुरक्षा के अन्य पहलुओं की मुफ्त जांच करने से ग्राहकों का विश्वास मजबूत होगा. देशभर में 750 से ज्यादा डीलरशिप पर हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहक अपने इलेक्ट्रिक दो-पहिया की फ्री सर्विस करा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी अपने 4.5 लाख से ज्यादा यूजर्स से सामने बैठकर बता करने और उनकी प्रतिक्रिया जानने का काम भी इसी दौरान करेगी.

क्या बोले हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ?

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा के लिए तत्काल बड़े कदम उठाना बहुत जरूरी है. इनमें सुधार सबसे पहले किया जाना चाहिए जिसके अंतर्गत बैटरी चार्जिंग से लेकर रखरखाव के प्रति लोगों को जागरूक बनाना होगा. हीरो अपने वाहनों की देख-रेख के लिए फ्री सर्विस मुहैया कराने का फैसला लेती रहती है. बैटरी केयर मंथ में हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहेंगे. देशभर के 500 से ज्यादा शहरों में हमारी डीलरशिप मौजूद है इस महीने बैटरी केयर मंथ मनाया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top