All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IDFC AMC का अधिग्रहण करेगी बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स, 4500 करोड़ रुपए में हुई डील

IDFC AMC-Bandhan Bank: बंधन ग्रुप की अगुवाई वाला एक कंसोर्शियम, जिसमें बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स समेत दूसरी कंपनी भी हैं, ने IDFC AMC का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने एक नोटफिकेशन के जरिए इस ऐलान की जानकारी दी. ये डील 4500 करोड़ रुपए में हुई है. बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने IDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (IDFC AMC) और IDFC ट्रस्टी कंपनी का अधिग्रहण किया है. इसके लिए बंधन फाइनेंशियल ने IDFC लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. बता दें कि इस कंसोर्शियम में बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स (Bandhan Financial Holdings) के अलावा सिंगापुर की जीआईसी (GIC) और भारतीय पीई फर्म क्रिसकैपिटल (CC) शामिल है. 

ये भी पढ़ें:-Union Bank लेकर आई सुपर ऐप Union NXT, लोन लेना होगा आसान, एक ऐप में मिलेगा सारा समाधान

15 से ज्यादा बोली लगाई गई थी

बता दें कि, बंधन ग्रुप की अगुवाई वाले कंसोर्शियम को एक बड़ी बोली के जरिए चुना गया है. इसके लिए 15 से ज्यादा वित्तीय संस्थानों और रणनीतिक निवेशकों की बोली लगाई गई थीं. कंसोर्शियम ने अपने नोटिफिकेशन में जानकारी दी कि इस अधिग्रहण पर लोगों की लंबे समय से नजर थी. नोटिफिकेशन में बताया गया कि ये देश के एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री का अबतक का सबसे बड़ी डील होने वाली है. 

कंपनी ने दिया ये बयान

ये भी पढ़ें:-निवेशकों के लिए केवाईसी पंजीकरण एजेंसी के रूप में काम करेगी बीएसई टेक्नोलॉजीज, सेबी से मिली अनुमति

बता दें कि कंपनी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि समझौते में IDFC AMC की मौजूदा टीम और इंवेस्टमेंट प्रोसेस को पहले तरह की रखने की योजना है. इसके अलावा बंधन के ब्रांड, GIC और क्रिसकैपिटल के इंटरनेशनल नेटवर्क और एक्सपीरियंस से IDFC AMC को इंडस्ट्री में खुद को और मजबूत दिखाने में मदद मिलेगी. वहीं कंपनी भविष्य में और तेजी से ग्रोथ हासिल कर सकती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top