All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

India’s Export: 7 अप्रैल तक देश का निर्यात 37 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा, जानें आगे कैसी रहेगी चाल?

export_reuters

India’s Export: देश का निर्यात (indian export) एक से सात अप्रैल के बीच 37.57 फीसदी बढ़कर 9.32 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

India’s Export: देश का निर्यात (indian export) एक से सात अप्रैल के बीच 37.57 फीसदी बढ़कर 9.32 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने अपने शुरुआती आंकड़ों में यह जानकारी दी है. आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोलियम को छोड़कर निर्यात में 24.32 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वही, इस दौरान आयात 8.29 फीसदी बढ़कर 10.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ेंSBI में है खाता तो अब इस नंबर के बिना नहीं निकाल पाएंगे ATM से पैसा, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर

निर्यात 418 अरब डॉलर रहा
आपको बता दें वित्त वर्ष 2021-22 में देश का वस्तु निर्यात 418 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा है. पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग सामान, रत्न और आभूषण और रसायनों के बेहतर प्रदर्शन से इसमें वृद्धि हुई है.

418 अरब डॉलर का बनाया रिकॉर्ड
बता दें पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग वस्तुओं, रत्न एवं आभूषण और रसायन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का वस्तुओं का निर्यात 418 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था. 

मार्च 2022 में कितना रहा आंकड़ा?
आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2022 में देश ने 40 अरब डॉलर का निर्यात किया जो एक महीने में निर्यात का रिकॉर्ड लेवल है. इसके पहले मार्च 2021 में निर्यात का आंकड़ा 34 अरब डॉलर रहा था.

20-21 में 292 डॉलर का किया था निर्यात
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 में 292 अरब डॉलर का निर्यात किया था. वर्ष 2021-22 में निर्यात आंकड़ा बड़ी बढ़त के साथ 418 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. गत 23 मार्च को देश ने 400 अरब डॉलर के निर्यात आंकड़े को पार कर लिया था.

किन देशों को किया सबसे ज्यादा निर्यात
भारत ने सबसे ज्यादा अमेरिका को निर्यात किया और उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, बांग्लादेश एवं नीदरलैंड का स्थान रहा.

यह भी पढ़ेंविदेशी मुद्रा भंडार पिछले 5 दिनों में 11.17 अरब डॉलर फिसला, हफ्तेभर में आई सबसे बड़ी गिरावट

निर्यात 400 अरब डॉलर के पार पहुंचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्यात आंकड़ा 400 अरब डॉलर के पार पहुंचने को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा था कि यह आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में मील का पत्थर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top