वैसे तो डायबिटीज के कई लक्षण होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैरों में तीन बदलाव भी इसी बीमारी का संकेत हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ये तीन लक्षण कौन-से हैं.
- पैरों में रहे हैं ये बदलाव?
- कभी न करें नजरअंदाज
- डायबिटीज के हो सकते हैं संकेत
नई दिल्ली: भारत में तेजी से डायबिटीज के मरीज बढ़ रहे हैं. बदलती लाइफस्टाइल और खराब खान-पान के चलते यह बीमारी बढ़ती जा रही है. वैसे डायबिटीज होने के कई लक्षण आपकी बॉडी में नजर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पैरों में भी तीन ऐसे बदलाव होते हैं, जो डायबिटीज का करण हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये तीन लक्षण कौन-से हैं, जिसकी अनदेखी आपको नहीं करनी चाहिए.
डायबिटीज होने पर पैरों में होते हैं 3 बदलाव
सभी जानते हैं कि डायबिटीज होने पर बॉडी में शुगर लेवल को कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है. हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायबिटीज के 3 लक्षण पैरों में भी नजर आ सकते हैं. बेहद जरूरी है कि आप रोजाना अपने पैरों को देखें, अगर पैरों में कोई भी अंतर समझ आता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
1. पैरों का लाल होना
अगर आपके पैर हमेशा लाल रहते हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि पैरों का हमेशा लाल होना डायबिटीज का संकेत हो सकता है.
2. पैरों का गर्म रहना
इसके अलावा अगर आपके पैर गर्म रहते हैं तो आपको ध्यान देना होगा. लगातार पैरों का गर्म होना भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है. यदि आपको ऐसा कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
3. पैरों में सूजन
तीसरा संकेत है पैरों में सूजन. अगर आपके भी पैरों में सूजन रहती है तो इसको हल्के में न लें, क्योंकि यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. पैरों में सूजन होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.