All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

बार-बार लग रही है प्यास, कहीं इस खतरनाक बीमारी का इशारा तो नहीं? हो जाएं अलर्ट

गर्मियों में पानी ज्यादा पीना चाहिए, क्योंकि इससे डिहाइड्रेशन नहीं होता और सभी अंग सुचारू रूप से काम करते हैं, लेकिन बार-बार प्यास लगने को अच्छा साइन नहीं माना जाता है, ये गंभीर बीमारी का इशारा हो सकता है.

नई दिल्ली: भारत में फिलहाल गर्मी का मौसम (Summer Season) है और इस दौरान शरीर जल्दी डिहाइड्रेट होता है, जिसकी वजह से हमें प्यास लगती है, लेकिन नियमित अंतराल पर पानी पीने के बावजूद अगर आपको बार-बार प्यास लग रही है तो ये किसी गंभीर बीमारी का इशारा हो सकता है, इसे नजरअंदाज करना खुद को नुकसान पहुंचाने के बराबर है.

जरूरत से ज्यादा लगती है प्यास?

जरूरत से ज्यादा प्यास लगने (Excess Thirst) पर डॉक्टर डायबिटीज (Diabetes) के टेस्ट की सलाह देते हैं क्योंकि ये मधुमेह का एक आम लक्षण है, लेकिन अगर आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में है तो ये आंत का कैंसर ((Bowel Cancer) हो सकता है, जिसका वक्त पर इलाज न हो तो जान का खतरा मुमकिन है. 

आंत के कैंसर को पहचानें

आंत का कैंसर धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाता है और इसके लक्षण भी जल्दी नजर नहीं आते, लेकिन इनकी वॉर्निंग साइन को पहचानकर खतरे से बचा जा सकता है. अगर आपके शरीर में कुछ अजीबोगरीब लक्षण नजर आने लगें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

आंत के कैंसर के लक्षण

-बार-बार प्यास लगना
-पेट दर्द और ब्लोटिंग (पेट फूलना)
-शरीर में बेचैनी
-मल में खून आना
-कब्ज होना
– रेक्टम के पास गांठ बनना 
-बार-बार यूरिन पास करना
– यूरिन में ब्लड आना

आंत के कैंसर की बड़ी वजह

-रेड और प्रोसेस्ड मीट खाना
-लो फाइबर डाइट लेना
-जेनेटिक कारण
-बढ़ती उम्र का असर
-शराब का सेवन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top