Bihar PM Kisan Samman Nidhi: ‘बिहार किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत किसानों को हर महीने 500 और सालाना 6000 हजार रुपये दिए जाते हैं. जानिए इस योजना का लाभ पाने के लिए कैसे करें अप्लाई…
Bihar PM Kisan Samman Nidhi: देश के किसानों के किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसमें से एक योजान ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ भी है. बता दें कि इस योजना का लाभ कई राज्यों के किसानों को दिया जा रहा है. बिहार में ये योजना ‘बिहार किसान सम्मान निधि योजना’ के नाम से संचालित हो रही है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस योजना की पात्रता, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज और इसके लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या है….
जानिए क्या है ‘बिहार किसान सम्मान निधि योजना’
दरअसल इस योजना के जरिए बिहार में किसानों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें हर महीने 500 और सालाना 6000 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. यानि राशि का डीबीटी (DBT) होता है. बता दें कि ये धनराशि सिर्फ उन्हीं किसानों को दी जाती है, जो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं.
योजना के लिए पात्रता –
इस योजना के लिए बिहार सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है. जिसे पूरा किए बिना आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. तो चलिए जानते हैं कि आवेदन की पात्रता और आवश्यक दस्तावेज क्या क्या हैं-
इस योजना के लिए आवेदन देने वाले किसान बिहार राज्य के ही होने चाहिए.
इस योजना में वो किसान शामिल है जिनके पास राज्य में दो हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है.
आवेदन केवल बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रस्तुत किए जा सकते हैं.
आवेदन से पहले देने होंगे ये दस्तावेज – आवेदक का आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड, आवेदक का मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो.
ऐसे करें योजना के लिए अप्लाई
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आपको जानकर खुशी होगी कि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी दफ्तर में नहीं जाना होगा बल्कि आप घर बैठे इंटरनेट के जरिये ही इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो इसका आवेदन अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र यानी सीएससी (CSC) में जाकर भी कर सकते हैं. जानिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया….
सबसे पहले आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद आपको इस साइट पर पंजीकरण यानि रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक कर दें.
इसके बाद बायोमेट्रिक के विकल्प पर क्लिक करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर फ्रंट पेज खुल जाएगा.
यहां आपको अपनी आधार कार्ड संख्या और नाम भरना डालना होगा. यहां नाम आधार कार्ड के हिसाब से होना चाहिए.
फिर आपको Authentication के विकल्प पर क्लिक करना है. इसे क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे आपको स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में भरना होगा.
सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से Registration के option पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने Registration फार्म खुल जाएगा. इसमें पूछी गई सभी जानकारी मसलन नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि भर दें.
इसके पास Submit पर क्लिक कर दें. आपका Registration पूरा हो जाएगा. आप Registration नंबर भविष्य संदर्भ के लिए सेव कर लें.