पेट्रोल-डीजल से लेकर फल और सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी काफी बढ़ गई है जिससे गैस सिलेंडर खरीद पाना मुश्किल हो रहा है.
देश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पेट्रोल-डीजल से लेकर फल और सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. खाने वाले तेल की कीमत भी लगातार बढ़ने से किचन के बजट पर काफी असर पड़ा है. हालांकि सरसों तेल के दाम में मामलू कमी देखी गई है. इसके साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी काफी बढ़ गई है जिससे गैस सिलेंडर खरीद पाना मुश्किल हो रहा है. गेहूं, चावल, आटा, दाल और तेल के दाम में पिछले महीने की तुलना में ही काफी इजाफा हुआ है.
पेट्रोल की कीमतों में पिछले एक महीने की तुलना में करीब 10 फीसदी का इजाफा देखा गया है. डीजल की कीमतों में भी पिछले महीने की तुलाना में करीब 12 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि एलपीजी के दाम में पिछले महीने की तुलना में करीब 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आईए जानते हैं कि पिछले एक महीने में किन-किन चीजों के दाम बढ़े हैं और किन-किन चीजों के दाम में मामूली कमी देखी गई है.
(दैनिक औसत खुदरा मूल्य)
सामान दाम (12-04-2-22) एक महीना पहले दाम (12-03-2022) 1 महीने में बदलाव (Rs) 1 महीने में बदलाव (%)
टमाटर 25.83 23.23 2.6 11%
आलू 21.31 19.89 1.42 7%
सन फ्लावर तेल(Packed)185.19 173.49 11.7 7%
गेहूं 29.3 27.96 1.34 5%
वनस्पति (Packed) 157.36 151.09 6.27 4%
मूंगफली तेल(Packed) 184.19 178.48 5.71 3%
सरसों तेल (Packed) 185.42 188.91 -3.49 -2%
चावल (Rice) 36.26 35.8 0.46 1%
आटा (Wheat) 32.61 31.61 1 3%
सोया तेल (Packed) 163.5 159.11 4.39 3%
गुड 48.3 47.13 1.17 2%
चना दाल 74.6 73.26 1.34 2%
मूंग दाल 103.16 101.34 1.82 2%
उड़द दाल 105.2 103.98 1.22 1%
अरहल दाल 103.12 101.95 1.17 1%
मसूर दाल 96.58 97.11 -0.53 -1%
प्याज 26.53 33.24 -6.71 -20%
चीनी 41.14 40.96 0.18 0%
दूध 51.28 50.73 0.55 1%
ये भी पढ़ें– निवेशकों का पैसा निकालने के लिए 11 मई को 15 संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी
पेट्रोलियम पदार्थ के दाम आसमान पर
पेट्रोलियम प्रोडक्ट 13-04-2022 13-03-202 एक महीने में दाम में बदलाव (Rs) 1 महीने में बदलाव (%)
पेट्रोल (दिल्ली) 105.41 95.41 10.00 10%
डीजल 96.67 86.67 10.00 12%
LPG (Indane) 949.50 899.50 50.00 6%
(14.2 Kg Non Subsidised)