Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने अवैध रेत खनन का मुद्दा फिर से उठाया है. सिद्धू ने बिना नाम लिए चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया.
Punjab News: अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किल बढ़ती जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने चरणजीत सिंह चन्नी को अवैध रेत खनन के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. सिद्धू ने चन्नी पर नाम लिए बिना हमला बोला. सिद्धू ने कहा, ”मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, रेत के लिए नहीं. जमीन जिनके कब्जे में थी. रेत और शराब माफिया के हितों ने पंजाब को लूटा है. या तो पंजाब रहेगा या फिर माफिया. मेरी लड़ाई जारी रहेगी.”
नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाते रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी अवैध रेत खनन के मामले को लेकर कई बार चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला था.
चन्नी ने कही यह बात
अवैध रेत खनन के मामले में चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी पहले से ही जेल में है. गुरुवार को चरणजीत सिंह चन्नी से इस मामले में ईडी ने 6 घंटे तक पूछताछ की है. चन्नी ने कहा, ”मुझे कल बुलाया गया और मैंने ईडी के सामने पेश होकर अपना बयान दे दिया। मुझे दोबारा नहीं बुलाया गया है, मुझसे जो पूछा गया मैंने वो बता दिया.”
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनाव में चमकौर साहिब और भदौर से हार का सामना करना पड़ा. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही चरणजीत चन्नी एक्टिव पॉलिटिक्स में नज़र नहीं आ रहे हैं.