CBSE News: सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) का एग्जाम पैटर्न एक बार फिर पहले जैसा होने वाला है. वहीं सिलेबस को लेकर बड़ा फैसला हुआ है.
CBSE News: सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) का एग्जाम पैटर्न एक बार फिर पहले जैसा होने वाला है. इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी मिली है कि बोर्ड ने अगले अकादमिक सत्र से कोरोना से पहले की ही तरह के सिंगल एग्जाम पैटर्न को अपनाने का फैसला किया है. इसका मतलब हुआ कि अगले सत्र से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा दो पार्ट में होने की बजाय अब एक ही बार में होग. यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने दी है.
ये भी पढ़ें – PM Kisan: पात्र हैं और रजिस्ट्रेशन भी है, फिर भी नहीं आ रही किस्त, क्या एक साथ मिलेगा पूरा पैसा या होगा नुकसान
एग्जाम पैटर्न फिर से पुराना लेकिन सिलेबस घटा हुआ ही
एक सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक स्कूलों से विमर्श के बाद बोर्ड ने फिर से सिंगल एग्जाम पैटर्न अपनाने का फैसला किया है. ऑफिशियल ने कहा कि सीबीएसई ने दो टर्म वाली परीक्षा के फार्मेट के आगे भी जारी रहने का कभी ऐलान नहीं किया था. यह एक वन टाइम फॉर्मूला था. अब स्कूल पहले की तरह ही पूरी क्षमता से चल रहे हैं तो दोबारा वन टाइम एग्जाम पैटर्न को लाने का फैसला किया गया है. हालांकि सिलेबस के मामले में बोर्ड पिछले दो साल की नीतियों पर ही आगे बढ़ेगा. पिछले दो सत्रों में बोर्ड ने सिलेबस को 30 फीसदी कम किया था. ऑफिशियल ने जानकारी दी कि एनसीईआरटी इससे जुड़ी डिटेल्स भेजेगा जिसके आधार पर ऐलान किया जाएगा. स्कूल मौजूदा किताबों के जरिए घटे हुए सिलेबस को पढ़ा सकेंगे. देश भर में 26152 स्कूल सीबीएसई से मान्यताप्राप्त हैं.
दो अकादमिक सत्र से ये रहा है पैटर्न
इस अकादमिक वर्ष 2021-22 में सीबीएसई ने दो टर्म का एग्जाम पैटर्न पेश किया था. पहले टर्म में बोर्ड परीक्षाएं नवबंर दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है. माना जा रहा है कि दूसरे टर्म की परीक्षाओं को अधिक वेटेज दिया जाएगा. इससे पहले अकादमिक वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और स्टूडेंट्स को उन्हें पहले की परीक्षाओं में मिले अंकों, प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए गए थे.