आपको बता दें कि आईएससी कक्षा 12 सेमेस्टर 2 (Indian School Certificate, ISC Class 12 semester 2 examinations) की परीक्षाएं 26 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी, जबकि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आईसीएसई (कक्षा 10) सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 25 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी. छात्रों को एग्जाम में इस बार 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
नई दिल्ली. आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) सेमेस्टर 2 परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE) कल यानी कि 17 अप्रैल, 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. इस संबंध में CISCE के एक अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया, “कक्षा 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड 2022 कल तक जारी होने की सं संभावना है.
ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
– सबसे पहले cisce.org . पर जाएं.
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
आपको बता दें कि आईएससी कक्षा 12 सेमेस्टर 2 (Indian School Certificate, ISC Class 12 semester 2 examinations) की परीक्षाएं 26 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी, जबकि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आईसीएसई (कक्षा 10) सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 25 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी. छात्रों को एग्जाम में इस बार 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.