All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Card को अपने क्षेत्रीय भाषा में भी कर सकते हैं अपडेट, जानें आसान तरीका

Aadhar Card

अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी तरह के गलती को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट  https://uidai.gov.in/  पर क्लिक करें.

Aadhaar Card Update in Regional Language: आधार कार्ड की उपयोगिता पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है. आजकल इस कार्ड को लगभग हर जगह इस्तेमाल किया जाने लगा है. आधार कार्ड का इस्तेमाल बच्चे के स्कूल के एडमिशन से लेकर कॉलेज एडमिशन तक, यात्रा के दौरान आई डी प्रूफ की तरह, बैंक में खाता खुलवाने के लिए या डिमैट अकाउंट अकाउंट खुलवाने के लिए हर जगह इस कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाते वक्त भी इसकी आवश्यकता पड़ती है. इसके साथ ही प्रॉपर्टी खरीदते वक्त या ज्वेलरी खरीदते वक्त भी आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.

ये भी पढ़ें– SBI ग्राहक अब घर बैठे ब्लॉक करवाएं अपना ATM, रिइश्यू के लिए अपनाएं ये सरल प्रोसेस

ऐसे में आधार कार्ड में किसी तरह की गलती होने की स्थिति में आपको इसे तुरंत अपडेट कराने की जरूरत है. देश में बड़ी आबादी ऐसे लोगों की है तो अंग्रेजी भाषा न जानकर केवल अपनी लोकल भाषा जानते हैं. ऐसे लोगों की सुविधा के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लोकल यानी क्षेत्रीय भाषा में भी अपडेट कराने की सुविधा प्रदान की है. अगर आप भी आधार कार्ड को लोकल भाषा में अपडेट करना चाहते हैं तो चलिए इस प्रोसेस के बारे में जानते हैं-

क्षेत्रीय भाषा आधार अपडेट करने का तरीका-
अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी तरह के गलती को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट  https://uidai.gov.in/  पर क्लिक करें. इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपको Aadhaar Service Section अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपसे आपके आधार का 12 अंक का यूनिक नंबर मांगा जाएगा. इसे फिल कर दें. फिर आगे आपको Captcha Code फिल करना होगा. आगे आपसे कुछ डिटेल्स मांगे जाएंगे. इसे तुरंत फिल करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे फिल करें. आगे फिर Update Data Button पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें– फ्यूचर की अभी से करें प्लानिंग, 21 साल की उम्र में बेटी के अकाउंट में होंगे ₹66 लाख, जानिए सालाना कितना करना होगा जमा

अब आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में आधार अपडेट करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति रीजनल भाषा के ऑप्शन का चुनाव करें.इसके बाद आप डिटेल भरें.डिटेल भरते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि सारे डिटेल्स सही उच्चारण में हो. इसके बाद फिर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा जिसे फिल करें. आगे Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें. आगे आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी. फीस आप नेट बैंकिंग आदि से शेयर कर सकते हैं. इसके बाद 3 हफ्ते के अंदर आपको अपडेट आधार कार्ड मिल जाएगा. इस आधार कार्ड को आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप PVC आधार कार्ड ऑर्डर भी कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top