Delhi Corona Update: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि दिल्ली में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) तेजी गायब हो रहा है. बीते कई दिनों से एक भी डेल्टा वेरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है.
Omicron variant in Delhi: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में इन दिनों कोरोना (Covid-19) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली में कोरोना को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. पिछले साल देश में तबाही मचाने वाला कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta Varient) दिल्ली में गायब हो रहा है. बीते कई दिनों से एक भी डेल्टा वेरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है. सभी सैंपल में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इसके अलावा ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XE का भी कोई मामला दिल्ली में नहीं मिला है.
तेजी से गायब हो रहा है डेल्टा वेरिएंट
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को डीडीएमए की बैठक के दौरान कहा कि डेल्टा वेरिएंट, जिसने भारत में कोविड-19 की घातक दूसरी लहर को ट्रिगर किया, अब दिल्ली में तेजी से गायब हो रहा है. वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का प्रमुख वेरिएंट बन गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को तुलनात्मक रूप से कम घातक माना जाता है. ये केवल ऊपरी श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है.
सभी संक्रमित सैंपल्स की होगी जीनोम स्विकेंसिंग
डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि दिल्ली में सभी संक्रमितों के सैंपल की जीनोम स्विकेंसिंग की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या किसी नए वेरिएंट का संक्रमण तो दिल्ली में नहीं फैल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीडीएमए ने स्वास्थ्य विभाग को जीनोम स्विकेंसिंग के लिए 9-12 अप्रैल तक पाए गए सभी पॉजिटिव RT-PCR सैंपल भेजने का निर्देश दिया.
जनवरी से मार्च तक मरने वाले मरीजों में 97% लोगों को था ओमिक्रॉन
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से मार्च के बीच दिल्ली में कोविड से मरने वालों के 97 प्रतिशत सैंपल में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट था. मरे हुए लोगों के 578 सैंपल की जीनोम स्विकेंसिंग से पता चला कि उनमें से 560 में ओमिक्रॉन वेरिएंट था. बाकी 18 यानी करीब 3 फीसदी लोगों में डेल्टा समेत अन्य वेरिएंट का संक्रमण था.
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को राजधानी में 1000 का आंकड़ा भी पार हो गया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1009 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 5.7% रही. इस बीच चिंता की बात ये है कि एक मौत भी दर्ज की गई है. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक बार फिर से सख्त पाबंदियों की वापसी होती दिख रही है. ताजा फैसले में राजधानी में मास्क पहनने को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क न पहनने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान भी है.