All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Congress: पार्टी को सितंबर में मिलेगा नया अध्यक्ष, 6 करोड़ से अधिक सदस्य करेंगे वोट

Congress New President: पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) में हार के बाद पिछले दिनों कांग्रेस हाईकमान की कई मीटिंग्स हुई. इस दौरान राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने हाईकमान को एक प्रस्ताव दिया था. जिसमें कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुनाव द्वारा चुनने की बात कही गई है. 

Congress New President Election: कांग्रेस आगामी विधान सभा चुनाव और 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में वह अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसको लेकर पिछले दिनों कांग्रेस हाईकमान की बैठक में प्रशांत किशोर ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया था. इसको कांग्रेस ने मान लिया है और प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सदस्यता अभियान पूरा

प्रेजेंटेशन में कहा गया था कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (Congress President) की नियुक्ति सर्वसम्मति से चुनाव के जरिए होनी चाहिए. अब कांग्रेस प्रशांत किशोर के सुधार प्रस्ताव पर विचार कर रही है. पार्टी संगठनात्मक चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए 6 करोड़ से अधिक कांग्रेस सदस्यों (Congress members) ने नामांकन कराया है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने कहा कि पार्टी ने सदस्यता अभियान पूरा कर लिया है. 

डिजिटल माध्यम से 2.6 करोड़ नॉमिनेशन

उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से लगभग 2.6 करोड़ सदस्यों का नामांकन किया गया. बाकी का नामांकन ऑफलाइन किया गया. कुल संख्या को कुछ और दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा. बता दें 15 अप्रैल तक जिन सदस्यों का नामांकन हुआ है, वे संगठन के चुनाव में हिस्सा लेने के हकदार होंगे. मिस्त्री ने कहा कि पार्टी के चुनाव प्राथमिक स्तर से शुरू होंगे और फिर बूथ समिति चुनाव, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के चुनाव होंगे.

रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने देश भर में 756 जिला रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं. हम कांग्रेस कार्य समिति द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार चल रहे हैं. सितंबर 2022 तक पार्टी को नया निर्वाचित अध्यक्ष मिल जाएगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं. बता दें कि 2019 में चुनावी हार के बाद राहुल ने जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. तब कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top