All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Corona: सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, स्कूलों में बच्चे अब नहीं कर पाएंगे लंच

Delhi Government: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने SOP जारी की है. इसके तहत टीचरों को रोजाना छात्रों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखनी होगी. वहीं, स्कूलों में लंच पर भी रोक लगा दी गई है.

Delhi Government Guideline: दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सरकार ने भी कमर कस ली है. ऐसे में सरकार की तरफ से स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. हालांकि, सरकार स्कूलों को बंद करने के मूड में नहीं है.

एसओपी की जारी

दिल्ली सरकार ने स्कूलों में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी की है. इसके तहत हर स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बने होने चाहिए. स्कूल टीचर छात्रों से रोजाना पूछेंगे कि उनको या उनके घर के किसी सदस्य को कोरोना के लक्षण तो नहीं है.

बुक भी नहीं होगी शेयर

सरकार के गाइडलाइन में कहा गया है कि स्कूल में लंच पर रोक लगनी चाहिए. इसके साथ ही किताबों की शेयरिंग भी बंद होनी चाहिए. गेट पर बिना थर्मल स्कैनिंग के किसी को एंट्री नहीं दी जाए. छात्रों के हेल्थ की रोजाना निगरानी करनी होगी. स्कूलों में भीड़ को नियंत्रित किए जाने की जरूरत है. खासकर स्कूल में आते और जाते समय भीड़ न लगने दें.

टेस्ट कराने पर बच्चे को स्कूल न भेजें

इसके साथ ही कहा माता-पिता को सलाह दी गई है कि अगर घर में कोई भी कोविड-19 टेस्ट कराता है तो वे अपने बच्चों को स्कूल न भेजें. बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में बीते दिनों फैसला लिया गया था कि स्कूल कोरोना के चलते बंद नहीं किए जाएंगे. SOP के जरिए स्कूलों में कोरोना से निपटने की तैयारी होगी. इसके तहत दिल्ली सरकार ने सात प्वाइंट्स वाली SOP जारी की है.

दिल्ली में मिले 965 नए मामले

बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के संक्रिय मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक हो गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 965 नए मरीज मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो अब यह 4.71 फीसदी हो गई है. इस दौरान  1 मरीज की मौत भी हुई है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top