All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल

भारत में लगभग हर सीएनजी-पावर्ड मॉडल एक एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, किआ इंडिया इसे कम कर रही है और टर्बो-पेट्रोल रूट पर ले रही है.

जैसे-जैसे फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है, कार निर्माता अब अपने मैनस्ट्रीम पैसेंजर व्हीकल लाइन-अप में सीएनजी मॉडल जोड़ रहे हैं. मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने अपने पोर्टफोलियो में सीएनजी से चलने वाले मॉडल को शामिल करना जारी रखा है, ऐसा लगता है कि किआ इंडिया भी इसका हिस्सा बनने उत्सुक है. एक CNG-पावर्ड Carens को टेस्ट में देखा गया है, जो हाल ही में देखी गई Sonet CNG टेस्ट म्यूल को देखने के बाद सामने आई है.

कैरेंस सीएनजी के साथ किआ के पास मौजूदा पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ मॉडल की रेंज में तीसरा फ्यूल ऑप्शन होगा. जैसा कि स्पाई इमेज से पता चलता है, किआ ज्यादा पावरफुल 140hp, 1.4-लीटर टर्बो इंजन के साथ CNG पेश कर सकती है.

स्पाई इमेज में Carens के बूट में CNG टैंक है. 1.4-लीटर इंजन के साथ Carens की पेशकश करने की Kia की पसंद, इसे 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर पर एक पावर एडवांटेज देने की संभावना है. इंजन संभवतः 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा. दो पेट्रोल इंजन के अलावा, Carens 115hp, 1.5-लीटर डीजल यूनिट के साथ भी उपलब्ध है.

भारत में लगभग हर सीएनजी-पावर्ड मॉडल एक एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, किआ इंडिया इसे कम कर रही है और टर्बो-पेट्रोल रूट पर ले रही है, कैरेंस सीएनजी दूसरा टर्बो-पेट्रोल मॉडल तैयार किया जा रहा है. हाल ही में देखा गया Sonet CNG टेस्ट म्यूल भी 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस प्रतीत होता है.

किआ सोनेट सीएनजी के लॉन्च के बाद इस साल कुछ समय के लिए कैरेंस सीएनजी पेश कर सकती है. इसके आने पर, Carens CNG फेसलिफ़्टेड Maruti-Suzuki Ertiga CNG को टक्कर देगी. मारुति सुजुकी अपनी हाल ही में फेसलिफ़्टेड प्रीमियम MPV – XL6 के लिए CNG रूट पर जाने पर भी विचार कर सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top