Covid-19 Update: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोरोना की स्थिती पर एक प्रोजेंटेशन देंगे. इसके अलावा पीएम मोगी बूस्टर डोज को मुफ़्त करने के लिए राज्य आग्रह भी कर सकते हैं.
Covid-19 Update: देश में कोरोना की बढ़ती स्थिती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल को समक्षी बैठ करेंगे. वहीं ऐसी चर्चा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रोजेंटेशन देंगे. इसके अलावा पीएम मोगी बूस्टर डोज को मुफ़्त करने के लिए राज्य आग्रह भी कर सकते हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 2,593 नए मामलों सामने आए हैं. ऐसे में देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों बढ़कर 15,873 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,193 हो गई है.
दिल्ली में 1094 प्रॉजिटिव, 2 की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1094 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हो गई. अकेले दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 3705 हो गए हैं. संक्रमण दर 4.82% दर्ज की गई है. फिलहाल दिल्ली सरकार की तरफ से पैनिक ना करने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने पहले ही सख्ती लागू कर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
मास्क नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना
दिल्ली सरकार और DDMA की बैठक में मास्क को दिल्ली में फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. यानी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य है. वहीं निजी वाहनों में यात्रा करते वक्त मास्क अनिवार्य नहीं है. लेकिन आप टैक्सी, ऑटो, कैब इत्यादि में सफर करते हैं तब आपका मास्क पहनना अनिवार्य है. वहीं स्कूलों के लिए भी नए दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं.