Coronavirus India Today: फिलहाल देश में दैनिक संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है. वहीं कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 तक पहुंच चुकी है.
Coronavirus India Today: कोरोना से दुनियाभर में दहशत अभी तक बरकरार है. ज्यादातर देशों में इस महामारी से जंग अभी तक जारी है. इस बीच भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,541 नए केस सामने आए हैं. वहीं 30 लोगों की कोरोना से जान गई है. फिलहाल देश में दैनिक संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है. वहीं कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 तक पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1,862 मरीज ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,862 ठीक होने के बाद इस बीमारी से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,21,341 हो गई है.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,541 नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में 2541 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय केस वर्तमान में 16,522 पर है. वहीं रिकवरी दर वर्तमान में 98.75% है. इससे पहले रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,593 नए मामलों सामने आए थे. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गई थी. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 10,83 नए केस दर्ज किए गए हैं. वही यहां एक्टिव केस की संख्या 3,975 है.
कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार और लोगों की बढ़ी चिंता
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी के बाद चिंता बढ़ गई है. कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में पीएम मोदी के साथ कई अधिकारियों और वरिष्ठ मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है. देश में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए थे. रविवार तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वही वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज को लेकर अभियान जारी है.