करीब दो साल के इंतजार के बाद आखिरकार LIC IPO खुलने की आधिकारिक घोषणा हो गई. दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बताया कि इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को पूरी लॉट खरीदनी होगी. एक लॉट में करीब 15 शेयर शामिल होंगे.
नई दिल्ली. करीब दो साल से चर्चा में रहने के बाद आखिरकार LIC IPO जारी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई. निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक प्रेस कॉफ्रेंस के जरिये इसकी विधिवत घोषणा की.
यह भी पढ़ें– कल से पॉम ऑयल निर्यात पर बैन लगा रहा है इंडोनेशिया, भारत पर होगा बड़ा असर!
कांत ने बताया कि खुदरा निवेशकों के लिए LIC का IPO 4 मई को खुलेगा और 9 मई तक वे बोली लगा सकेंगे. इस छह दिन के ‘उत्सव’ के दौरान कंपनी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. इस विनिवेश के जरिये सरकार को करीब 20,557 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. कंपनी के पॉलिसीधारकों को IPO में बोली लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें प्रति शेयर 60 रुपये की छूट दी जाएगी.
कंपनी कर्मचारियों को भी IPO में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें प्रति शेयर 40 रुपये की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं खुदरा निवेशकों को भी 40 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
कितने का पड़ेगा एक शेयर
दीपम सचिव ने कहा कि IPO की कीमत 902-949 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. यह कीमत एंकर निवेशकों के लिए होगी, जबकि कंपनी के कर्मचारियों, पॉलिसीधारकों और खुदरा निवेशकों को 40-60 रुपये प्रति शेयर की छूट भी मिलेगी. खुदरा निवेशकों के लिए IPO खोलने से पहले एंकर इंवेस्टर्स को मौका दिया जाएगा. उनके लिए IPO में बोली लगाने की शुरुआत 2 मई को ही कर दी जाएगी.
…इसलिए घटाया IPO का साइज
तुहिन कांत पांडेय ने बताया कि सरकार ने मौके की नजाकत को देखते हुए IPO का साइज घटा दिया है. पहले कंपनी की 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी थी, लेकिन शेयर बाजार के मौजूदा माहौल को देखते हुए इसमें 1.5 फीसदी की कटौती कर दी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थितियों के हिसाब से IPO का यह सबसे उपयुक्त साइज है. लांग टर्म में निवेशकों को इस IPO से काफी लाभ मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें– PM Kisan : सरकार ने फिर बहाल कर दी ये जरूरी सेवा, 11वींं किस्त के इंतजार में हैं तो जल्द उठाएं लाभ
एक लॉट में होंगे 15 शेयर
कांत ने बताया कि IPO के जरिये बाजार में शेयरों को लॉट के रूप में उतारा जाएगा. एक लॉट में 15 शेयर होंगे और अगर किसी को इसमें दांव लगाना है तो उसे पूरा लॉट अकेले या मिलकर खरीदना होगा. इसका मतलब है कि खुदरा निवेशक को कम से कम 15 शेयर खरीदने होंगे. अगर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट का मूल्य करीब 14,235 रुपये होगा. हालांकि, यह कीमत उन निवेशकों के लिए है, जिन्हें किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.