All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

खुशखबरी! PNB में है खाता तो ग्राहकों को मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई?

PNB

Punjab National Bank: अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता है तो ग्राहकों को अब पूरे 8 लाख का फायदा मिलेगा, लेकिन बैंक की इस सुविधा का फायदा कुछ ही ग्राहकों को मिलेगा.

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता है तो ग्राहकों को अब पूरे 8 लाख का फायदा मिलेगा, लेकिन बैंक की इस सुविधा का फायदा कुछ ही ग्राहकों को मिलेगा. बता दें बैंक की इस सुविधा का नाम पीएनबी इंस्टा लोन (PNB Insta Loan) है. आइए आपको बताते हैं कि कौन से ग्राहकों को बैंक लाखों का फायदा करा रहा है-

यह भी पढ़ेंIndian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, अयोध्‍या के ल‍िए हर रोज चलेगी अनर‍िजर्व स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन

ग्राहकों को मिनटों में मिल जाएंगे 8 लाख रुपये
बैंक की ओर से दिए जाने वाले पीएनबी इंस्टा लोन की मदद से ग्राहकों को मिनटों में 8 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा इसकी प्रोसेसिंग फीस जीरो है. पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके भी इस सुविधा के बारे में बताया है.

कम ब्याज दरों पर आसानी से मिल जाएगा लोन
बैंक ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर पीएनबी इंस्टा लोन की सुविधा दे रहा है. आप इसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. हमारे अधिकृत कॉल सेंटर के कार्यकारी पात्र आवेदकों की सहायता के लिए संपर्क करेंगे.

PNB Insta Loan की खासियत-

  • शाखा में जाए बिना मिनटों में वितरण
  • 24*7 मिलेगी सुविधा
  • 8 लाख रुपये तक की लोन राशि
  • जीरो प्रोसेसिंग फीस

किन ग्राहकों को मिलेगा 8 लाख का फायदा?
पंजाब नेशनल बैंक के इस लोन का फायदा केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पीएसयू कर्मचारी उठा सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक tinyurl.com/t3u6dcnd पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें– 1 जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, ग्राहकों को मिलेंगे कई अधिकार, कंपनियों से जुर्माना भी वसूल सकेंगे

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
अगर आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लिंक https://instaloans.pnbindia.in/personal-loan/verify-customer#! पर जाकर सीधे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है. इसके अलावा अपना आधार नंबर एंटर करके प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top