उत्तर प्रदेश से चला बुलडोजर मध्य प्रदेश और दिल्ली होते हुए अब हरियाणा भी पहुंच गया है. अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की उपयोगिता पिछले कुछ समय से खासी बढ़ी है. हरियाणा सरकार की दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले में करीब 15 हजार अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है.
गुरुग्राम : उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है. अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर एक ऐसा सिम्बल बन गया है, जो किसी की नहीं सुनता और अवैध संपत्ति का जमींदोज करके ही मानता है. गुरुग्राम के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (DTP) ने यहां की 15 हजार झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए डीटीपी ने झुग्गियों का मुआयना भी कर लिया है
अवैध निर्माण के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का सबसे मजूबत हथियार बनकर उबरा बुलडोजर 15 हजार झुग्गियों को जमींदोज करने को तैयार है. डीटीपी ने अवैध निर्माण की लिस्ट तैयार कर ली है और अब जल्द ही यहां बुलडोजर चलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ही तरह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने भी अब अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. उनका कहना है कि गुरुग्राम में अवैध निर्माण पर सख्ती बरती जाए. गुरुग्राम डीटीपी ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिसबल की मांग की है.
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खासे मशहूर हैं. वह अपराधियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर अपराधियों की कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं. यहां तक कि उनके जो प्रशंसक उन्हें कभी ‘बाबा’ कहकर पुकारते थे, अब वही प्रशंसक ‘बुल्डोजर बाबा’ (Bulldozer Baba) कहने लगे हैं.
उत्तर प्रदेश की देखा देखी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भी अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. शिवराज सिंह को मध्य प्रदेश के उनके प्रशंसक ‘मामा’ (Bulldozer Mama) कहते आए हैं और अब यही प्रशंसक उन्हें ‘बुलडोजर मामा’ कहकर पुकार रहे हैं.