All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Coronavirus 4th Wave: कोरोना की चौथी लहर में सरकार की कड़ाई… स्कूलों पर कड़े प्रतिबंध; सामूहिक आयोजनों पर रोक

Coronavirus 4th Wave कोरोना की चौथी लहर में सरकार की ओर से कड़ाई शुरू कर दी गई है। स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी स्‍कूलों में प्राथमिकता के आधार पर कैंप लगाकर कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत उपायुक्तों को कड़ी हिदायत दी गई है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Coronavirus 4th Wave कोरोना की चौथी लहर में देशभर में बढ़ रहे संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार की ओर से कड़ाई शुरू कर दी गई है। स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी स्‍कूलों में प्राथमिकता के आधार पर कैंप लगाकर छात्रों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस बाबत उपायुक्तों को कोरोना प्रोटाेकाल का अनिवार्य तौर पर पालन कराने की कड़ी हिदायत दी गई है। किसी भी सूरत में स्‍कूलों में भीड़भाड़ न लगने पाए, इसपर नजर रखने को कहा गया है

प्राथमिकता के आधार पर कोरोना जांच

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने सभी जिला के उपायुक्तों को पत्र भेजकर कहा है कि झारखंड में सभी श्रेणी के स्कूल खुले हैं, जिनमें रोज 70 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति है। जबकि कई आवासीय विद्यालयों में भी छात्र-छात्राएं हॉस्‍टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूलों में कोरोना वायरस संक्रमण न हो, इसके लिए जरूरी है कि प्राथमिकता के आधाार पर छात्रों की कोरोना जांच जरूरी है। क्‍योंकि देश के कई राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने खासकर कस्‍तूरबा आवासीय विद्यालय, जिला स्‍कूल, मॉडल स्‍कूल आदि में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं की कोरोना संक्रमण जांच कराने को कहा है।

स्कूलों में प्रार्थना पर रोक

झारखंड सरकार ने छात्रों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक, रसोइया और दूसरे कर्मियों को कोरोना वैक्‍सीन का दोनों डोज का टीका लेना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही स्‍कूलों में सुबह के सत्र में होने वाली प्रार्थना व अन्‍य सामूहिक आयोजनों पर तत्‍काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है। सरकार की ओर से कोरोना प्रोटोकाल का सभी स्कूलों में सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया है।

स्कूलों में कोरोना प्राटोकाल पर सख्ती

सरकारी आदेश में कहा गया है कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण दर में तेज वृद्धि देखी जा रही है। इसलिए स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का कोरोना संक्रमण से बचाव नितांत जरूरी है। इससे पहले स्कूलों के खोले जाने के समय कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कोविड गाइडलाइन जारी की गई थी, उसका सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया है। सभी शिक्षकों को मास्क का उपयोग अनिवार्य तौर पर करने को कहा गया है। स्कूलों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाना जरूरी है।

शिक्षा विभाग ने जारी की कोविड गाइडलाइन

  1. क्‍लास वन से 12 तक आफलाइन क्‍लास चलती रहेगी।
  2. माता-पिता की लिखित सहमति लेकर पढ़ने आएंगे छात्र
  3. बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे शिक्षक
  4. छात्र घर से टिफिन बाक्स लेकर आएंगे
  5. सभाकक्ष, खेल और अन्य गतिविधिओं पर पूर्ण प्रतिबंध
  6. क्‍लास में शारीरिक दूरी बनाकर बैठेंगे छात्र
  7. स्कूलों में नियमित रूप से होगी कोरोना जांच
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top