All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

आ गए ऑटो कंपनियों के सेल रिजल्ट, कौन बढ़ा और कौन फिसला, देखें यहां

cars

हुंडई मोटर इंडिया ने भी पिछले महीने थोक बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,001 वाहन बेचे जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 49,002 इकाई का था. इसी तरह, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने में घरेलू थोक बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,874 वाहनों की बिक्री की है.

Auto Companies Sales: सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों के कारण उत्पादन के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रहीं वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अप्रैल में थोक बिक्री के आंक़ड़े मिले-जुले रहे. कुछ ऑटो कंपनियों के लिए पिछला महीना बिक्री के लिहाज से अच्छा रहा तो कुछ की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. नए रिजल्ट के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रॉयल एनफील्ड और अशोक लेलैंड ने बिक्री में बढ़ोतरी की सूचना दी है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने कहा कि अप्रैल में उसकी कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 45,640 इकाई हो गई है. इससे पहले अप्रैल 2021 में उसकी कुल बिक्री 36,437 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल में 23 प्रतिशत बढ़कर 22,526 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 18,285 इकाई था.

अप्रैल में कर्मशियल वाहनों की बिक्री पिछले साल अप्रैल में 16,147 इकाई की तुलना में बढ़कर इस साल 20,411 इकाई हो गई. कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसका निर्यात 2,703 इकाई रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,005 इकाई था.

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में उछाल
बुलेट जैसी दमदार बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बताया है कि अप्रैल में उसकी बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 62,155 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 53,298 इकाइयां बेची थीं. इस साल अप्रैल में रॉयल एनफील्ड ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 62,155 मोटरसाइकल बेची हैं. कंपनी ने घरेलू बाजार में 53,822 बाइक बेची हैं. पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले इस बार 10 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है.

अशोक लेलैंड की सेल बढ़ी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने बताया कि अप्रैल में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 11,847 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में 8,340 इकाइयां बेची थीं. अशोक लेलैंड ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 11,197 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2021 में 7,961 इकाई थी.

टाटा मोटर्स के लिए गुड न्यूज
अप्रैल का महीना टाटा मोटर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आया. कंपनी ने डीलरों को अप्रैल में 41,587 इकाइयों की बिक्री की जो अप्रैल 2021 के 25,095 इकाइयों की तुलना में 66 फीसदी अधिक है. कंपनी ने कहा है कि टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 81 फीसदी बढ़कर 71,467 इकाई हो गई. यह पिछले साल अप्रैल में 39,401 इकाई थी. इस महीने डीलरों को कुल 41,587 यात्री वाहन भेजे गए जो अप्रैल, 2021 के मुकाबले 66 फीसदी अधिक हैं. इसी कड़ी में घरेलू बाजार में कंपनी के कर्मशियल वाहनों की बिक्री दोगुना होकर 29,880 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल यह आंकड़ा 14,306 इकाई था.

बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट
अप्रैल का महीना बजाज ऑटो के लिए कुछ अच्छा साबित नहीं हुआ. इस साल में उसकी कुल बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 3,10,774 इकाई रह गई. पिछले साल इसी महीने में 3,88,016 इकाइयां बेची थीं. इस महीने कुल घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 1,02,177 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 1,34,471 इकाई थी. निर्यात भी इस दौरान 18 प्रतिशत घटकर 2,08,597 इकाई रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,53,545 इकाई था. बजाज ऑटो ने बताया कि बीते महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत घट गई, जबकि निर्यात में 15 प्रतिशत की गिरावट हुई.

मारुति की रफ्तार सुस्त पड़ी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री सात प्रतिशत घटकर 1,32,248 इकाई रह गई जो अप्रैल 2021 में 1,42,454 इकाई थी. आल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री 32 प्रतिशत गिरकर 17,137 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी महीने में 25,041 थी.

मारुति की कॉम्पैक्ट कार खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों की बिक्री 18 फीसदी घटकर 59,184 इकाई रह गई जबकि अप्रैल 2021 में 72,318 वाहन बिके थे.

हालांकि एमएसआई के विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 33,941 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2021 में 25,484 वाहनों की थी.

इन कंपनियों में भी गिरावट
भारतीय बाजार में दूसरे स्थान पर काबिज हुंडई मोटर इंडिया ने भी पिछले महीने थोक बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,001 वाहन बेचे जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 49,002 इकाई का था. इसी तरह, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने पिछले महीने में घरेलू थोक बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,874 वाहनों की बिक्री की है. एमजी मोटर इंडिया ने भी कहा कि अप्रैल 2021 में 2,565 की तुलना में पिछले महीने उसकी खुदरा बिक्री 22 प्रतिशत घटकर 2,008 इकाई रह गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top