Bank Of Baroda Car Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. अब से आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा.
Bank Of Baroda Car Loan:सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कार लोन (Bank Of Baroda Car Loan) पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाकर 7 फीसदी कर दिया है. अभी तक बैंक कार लोन 7.25 फीसदी सालाना ब्याज पर देता था. बैंक की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ब्याज दर में कटौती के अलावा उसने लोन प्रोसेसिंग फीस को भी सीमित अवधि के लिए 30 जून, 2022 तक घटाकर 1,500 रुपये (प्लस GST) कर दिया है.
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: केंद्र के बाद इस राज्य ने भी बढ़ाया कर्मचारियों का DA, दो किस्तों में आएगा एरियर
नई कार पर मिलेगा ऑफर
BOB ने कहा कि इस ब्याज दर और रियायती प्रोसेसिंग फीस का लाभ नई कार खरीदने पर ही मिलेगा. यह ब्याज दर ग्राहक के ‘क्रेडिट प्रोफाइल’ से जुड़ी होगी. बैंक के जीएम (मॉर्गेज और अन्य रिटेल एसेट्स) एचटी सोलंकी ने कहा, ‘‘कार लोन पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस घटने से अब ग्राहकों के लिए अपनी पसंद की कार खरीदना ज्यादा सस्ता पड़ेगा.’’
Bank Of Baroda Car Loan:सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कार लोन (Bank Of Baroda Car Loan) पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाकर 7 फीसदी कर दिया है. अभी तक बैंक कार लोन 7.25 फीसदी सालाना ब्याज पर देता था. बैंक की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ब्याज दर में कटौती के अलावा उसने लोन प्रोसेसिंग फीस को भी सीमित अवधि के लिए 30 जून, 2022 तक घटाकर 1,500 रुपये (प्लस GST) कर दिया है.
ये भी पढ़ें– Investment Tips: 5-10 लाख रुपये हैं, कहां निवेश करें? एफडी के अलावा इन चार विकल्पों में मिलेगा शानदार रिटर्न
सेकेंड हैंड कार, टू-व्हीलर पर पुरानी दरें
बैंक का कहना है कि प्री-ओन्ड यानी सेकेंड हैंड कारों और टू-व्हीलर्स के लोन पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले महीने बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर भी ब्याज दर को 6.75 से घटाकर 6.50 फीसदी किया था. बैंक ने कहा था कि नई दर नए होम लोन के साथ-साथ बैलेंस ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. यह सभी लोन अमाउंट में उपलब्ध है और इसे 771 और उससे ज्यादा के सिबिल स्कोर वाले बॉरोअर्स को ऑफर किया जाएगा.