All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

एलआईसी के बाद भी आईपीओ में निवेश का मिलेगा बढ़िया मौका, डेल्हीवरी का पब्लिक इश्यू 11 मई को खुलेगा

IPO

देश की दिग्गज इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी का पब्लिक इश्यू 11 मई को खुलेगा और 13 मई को बंद होगा. 19 मई को शेयर अलॉट किए जाएंगे और बोली में सफल रहने वाले निवेशकों के डीमैट खाते में 23 मई को शेयर जमा हो जाएंगे. 24 मई को शेयर बाजार में डेल्हीवरी की लिस्टिंग होगी.

नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू यानी एलआईसी का आईपीओ बुधवार 4 मई को बाजार में दस्तक दे रहा है. सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ के बाद भी निवेशकों के लिए प्रारम्भिक बाजार में रौनक बनी रहेगी. गुरुग्राम की लॉजिस्टिक स्टार्टअप डेल्हीवरी का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा.

देश की दिग्गज इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी का पब्लिक इश्यू 11 मई को खुलेगा और 13 मई को बंद होगा. 19 मई को शेयर अलॉट किए जाएंगे और बोली में सफल रहने वाले निवेशकों के डीमैट खाते में 23 मई को शेयर जमा हो जाएंगे. 24 मई को शेयर बाजार में डेल्हीवरी की लिस्टिंग होगी.

घटा इश्यू का आकार

शेयर बाजार के भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी ने अपने इश्यू का आकार घटा दिया है. घटनाक्रम से जुड़े बैंकरों ने मनीकंट्रोल को बताया कि डेल्हीवरी अब अपने आईपीओ के जरिये 5,235 करोड़ रुपये जुटाएगी. पहले 7,460 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. इश्यू के तहत 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) से 1,235 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. कंपनी ने अपने ओएफएस हिस्से को पहले के 2,460 करोड़ रुपये से घटाकर 1,235 करोड़ रुपये कर दिया है. कार्लाइल (Carlyle) ने अपने ओएफएस हिस्से को 920 करोड़ रुपये से घटाकर 454 करोड़ रुपये और सॉफ्टबैंक (SoftBank) ने 750 करोड़ रुपये से घटाकर 365 करोड़ रुपये कर दिया है.

सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा

सॉफ्टबैंक की कंपनी में सबसे ज्यादा 22.78 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि कार्लाइल की 7.42 फीसदी और नेक्सस वेंचर्स की 9.23 फीसदी हिस्सेदारी है. डेल्हीवरी के सह-संस्थापकों में शामिल कपिल भारती की 1.11 फीसदी, मोहित टंडन की 1.88 फीसदी और सूरज सहारन की 1.79 फीसदी हिस्सेदारी है.

हाल ही में आए रेनबो और कैंपस के आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. इसे देखते हुए कंपनी ने इसी महीने आईपीओ लॉन्च करने का निर्णय लिया. हालिया आईपीओ की सफलता से निवेश बैंकर भी उत्साहित हैं. कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप इस इश्यू के निवेश बैंकर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top