All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Kotak Mahindra Bank ने एफडी पर ब्याज 0.35% बढ़ाया, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा रिटर्न

kotak_mahindra_bank

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के इस फैसले के बाद और भी बैंक ऐसी घोषणा कर सकते हैं. कोटक महिंद्रा बैंक की नई एफडी ब्याज दर 6 मई से लागू होगी.

Kotak Mahindra Bank: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद बैंक ने गुरुवार को एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. लंबे समय से परंपरागत निवेश विकल्प के तौर पर एफडी पर जमा राशि पर ब्याज दर बेहद निचले स्तर पर जा चुका था. बैंक के इस फैसले के बाद और भी बैंक ऐसी घोषणा कर सकते हैं. कोटक महिंद्रा बैंक की नई एफडी ब्याज दर (kotak mahindra bank fd rates) 6 मई से लागू होगी.

ये भी पढ़ेंGood News! बैंक ऑफ बड़ौदा ने सस्ता किया Car Loan, प्रोसेसिंग फीस में भी छूट; चेक कर लें नई दरें

रेपो रेट की घोषणा के बाद पहला बैंक
खबर के मुताबिक, बैंक ने कहा है कि एफडी रेट में की गई यह बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था में लगभग दो सालों के कम ब्याज दर के ट्रेंड के बाद एक सुनहरा अवसर है. हम इस बढ़ोतरी की घोषणा करने वाले पहले बैंकों में से हैं. उपभोक्ताओं के लिए अपने फाइनेंशियल टारगेट के लिए बचत करने और अपनी बचत पर बढ़े हुए रिटर्न का फायदा लेने का यह सही समय है.

ये भी पढ़ेंयस बैंक से कर्ज लेना हुआ महंगा, एमसीएलआर में की 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी

जानें नई दरें
बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने दो करोड़ रुपये तक की एफडी 390 दिनों के लिए कराने पर ब्याज दर में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब यह दर बढ़कर 5.50 प्रतिशत हो गई है. इसी तरह, 23 महीने के लिए एफडी पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जो अब बढ़कर 5.60 प्रतिशत हो गई है. सीनियर सिटीजन को एफडी (kotak mahindra bank fd rates) पर पहले की तरह ही 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top