Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से अजमेर-राजेन्द्रनगर पटना साप्ताहिक का टूण्डला स्टेशन पर एवं सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन रेलसेवा के प्रयागराज व कानपुर सेट्रल स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
नई दिल्ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से अजमेर आने जाने वाली दो ट्रेनों (Trains) के कई स्टेशनों के संचालन समय में बदलाव किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से अजमेर-राजेन्द्रनगर पटना साप्ताहिक का टूण्डला स्टेशन पर एवं सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन रेलसेवा के प्रयागराज व कानपुर सेट्रल स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: किसी भी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पर नहीं लगेगा जुर्माना! जान लीजिए IRCTC का जरूरी नियम
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अजमेर-राजेन्द्रनगर पटना एवं सियालदाह-अजमेर रेलसेवाओं में परिवर्तन किया जा रहा है. इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री यात्रा प्रारंभ करने से पहले सभी संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इन निम्न ट्रेनों में आंशिक बदलाव किए जा रहे हैं:-
1. ट्रेन संख्या 12396, अजमेर-राजेन्द्रनगर पटना साप्ताहिक रेलसेवा का टूण्डला स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 10.55/11.00 बजे के स्थान पर दिनांक 03.06.22 से परिवर्तित समय 10.50/10.55 बजे होगा.
ये भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, इसके फायदे जानकर खुश हो जाएंगे आप!
2. ट्रेन संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन रेलसेवा का प्रयागराज स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.00/12.05 बजे के स्थान पर दिनांक 01.06.22 से परिवर्तित समय 11.50/11.55 बजे एवं कानुपर सेट्रल स्टेशन पर 14.35/14.40 बजे के स्थान पर दिनांक 01.06.22 से परिवर्तित समय 14.25/14.30 बजे होगा.