UAN Number: अगर आप भी अपने पीएफ खाते का UAN नंबर भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके UAN नंबर पता कर सकते हैं.
EPFO News: अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) यानी पीएफ खाते (PF Account) के लिए जरूर जमा करते होंगे. पीएफ खाते से जुड़े किसी काम को निपटाने के लिए आपको यूएन नंबर (UAN Number) जरूरत पड़ती है. इस नंबर के जरिए आप अपने पीएफ अकाउंट (Provident Account) में आसानी से लॉगिन करके आप किसी और खाते में पैसे ट्रांसफर करना, ई-नॉमिनेशन (E-Nomination of EPF) की प्रक्रिया पूरी करना, खाते से पैसे निकालना आदि जैसी सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Penalty on Banks: RBI ने इन दो बैंकों पर की बड़ी कार्रवाई, लगाया 59 लाख का जुर्माना
लेकिन, कई बार हम अपने पीएफ खाते का UAN नंबर भूल जाते हैं. ऐसे में हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी अपने पीएफ खाते का UAN नंबर भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके UAN नंबर पता कर सकते हैं.
EPFO ने ट्वीट करके दी जानकारी
कई बार कर्मचारी अपना यूएन नंबर (UAN Number) भूल जाते हैं. ऐसे में अपना UAN नंबर पता करने के लिए EPFO ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Gold Rate and Silver Price: सोने और चांदी के दाम आज हुए सस्ते, करनी है खरीदारी तो जान लें गोल्ड सिल्वर का रेट
इस तरह पता करें अपना UAN नंबर-
-इसके लिए सबसे पहले epfindia.gov.in पर क्लिक करें.
– अब यहां Services ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
-इसके बाद आप For Employees ऑप्शन पर क्लिक करें.
-आगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
-इसके बाद SERVICES सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Member UAN/ Online Services पर क्लिक करें.
-आगे आपको Know Your UAN नंबर दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
-इसके बाद आगे आपसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसे फिल करें.
-इसके बाद कैप्चा कोड फिल करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे फिल करें.
-इसके बाद आगे पेज पर आपको कर्मचारी का नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), आधार (Aadhaar Number), PAN नंबर आदि जैसी सभी जानकारी फिल करनी होगी.
-इसके अलावा आपको कर्मचारी आईडी भी सेलेक्ट करनी होगी.
-इसके बाद Show My UAN पर क्लिक करना होगा.
-इसके बाद आपके सामने UAN कोड आपके सामने ओपन हो जाएगा.
-इस तरह आप दो मिनट में अपना UAN नंबर पता लगा सकते हैं.