CSK vs MI Dream 11 Tips: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें अंकतालिका में सबसे नीचे हैं. मुंबई 4 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है. जबकि चेन्नई 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है. हम आज के मैच को लेकर आपको ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में आज 59वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. सीएसके की टीम मैच जीतकर 2 अंक और हासिल करना चाहेगी. उधर इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. मुंबई की टीम पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुकी है. ऐसे में वह चेन्नई को हराने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी. दूसरी तरफ एमएस धोनी के कप्तान बनने के बाद सीएसके ने लय पकड़ी है. उसने 3 में से 2 मैच जीते हैं. इसके बावजूद चेन्नई भी टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. आइए इस मुकाबले से पहले हम आपको ड्रीम इलेवन पिक करने के कुछ टिप्स बताते हैं.
अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. रोहित की टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 जीते और 7 हारे हैं. इस सीजन में मुंबई की टीम ने लगातार संघर्ष किया है. कई धांसू खिलाड़ी होने के बावजूद टीम जीत के लिए तरसती रही. यही वजह रही की टूर्नामेंट से काफी पहले मुंबई की टीम बाहर हो चुकी है. आईपीएल 2022 में रोहित की टीम सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही है. दूसरी तरफ सीएसके का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा. धोनी के कप्तान बनने के बाद टीम ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं. अंकतालिका में 8 पॉइंट्स के साथ चेन्नई 9वें नंबर पर है. लेकिन प्लेऑफ में उसके जाने की संभावना न के बराबर है.
CSK vs MI Dream 11 Prediction
कप्तान: डेवोन कॉनवे (4 मैच 231 रन)
उपकप्तान: जसप्रीत बुमराह (11 मैचों में 10 विकेट)
विकेटकीपर: एमएस धोनी
बल्लेबाज: ऋतुराज गायवाड़, रोहित शर्मा, ईशान किशन
ऑलराउंडर: मोईन अली, डेनियल सैम्स
गेंदबाज: मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा, मुरुगन अश्विन
कॉनवे का शानदार प्रदर्शन
सीएसके के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने आईपीएल 2022 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वह 4 मैचों में अब तक 231 रन बना चुके हैं. पिछले तीन मैचों में वह लगातार अर्धशतक जड़ चुके हैं. मौजूदा समय में वह जबरदस्त फॉर्म में हैं. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लय में लौट आए हैं. पिछले मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 5 विकेट लिए थे. बुमराह खतरनाक बॉलर हैं वह किसी भी मैच में बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा.
मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, एन तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हृतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अरशद खान, राइली मेडरिथ, एम अश्विन, बासिल थंपी, टायमल मिल्स, डेनियल सैम्स, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट.