All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Closing: ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1158 और निफ्टी 359 अंक गिरकर हुआ बंद

stock market

Stock Market Closing Update: सेंसेक्स 1158 अंकों की गिरावट के साथ 52,944 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 359 अंकों की गिरावट के साथ 15,814 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

Stock Market Closing On 12th May 2022: भारतीय शेयर बाजार में गिरावटच थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पांचवे ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ गुरुवार को बंद हुआ है. खराब ग्लोबल संकेतों के चलते देशी निदेशी दोनों ही निवेशकों की तरफ से भारी बिकवाली देखी जा रही है. 

बाजार का हाल 
गुरुवार का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1200 अंकों की गिरावट के साथ 53,000 अंको के नीचे 52,944 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्,चेंज का निफ्टी 352 अंकों की गिरावट के साथ 15,814 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टर का हाल 
शेयर बाजार को गिराने में बैंकिंग सेक्टर का बड़ा हाथ रहा है. बैंक निफ्टी 3.35 फीसदी यानि 1161 अंक गिरकर 33,532 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया सेक्टर में भी बड़ी गिरावट देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल एक शेयर हरे निशान में बंद हुआ है जबकि 49 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 सेयरों में दो शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं जबकि 29 शेयर लाल निशान में क्लोज हुए है. 

चढ़ने वाले शेयर
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कई शेयर तेजी के साथ बंद हुए जिनमें इंडियाबुल्स हाउसिंग 6.75 फीसदी, गुजरात गैस 5.50 फीसदी, अम्बुजा सीमेंट 4.04 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर 1.40 फीसदी, आईओसी 1.37 फीसदी, फर्स्टसोर्स सोल्यूशन 1.06 फीसदी. डॉ लाल पैथ लैब 0.75 फीसदी के तेजी के साथ बंद हुए. 

गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयर पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 5.82 फीसदी, टाटा स्टील 4.13 फीसदी, बजाज फाइनैंस 3.76 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.50 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.44 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.34 फीसदी, एचडीएफसी 3.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top