हार्दिक ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है.
Hardik Patel Resigns From Congress: कांग्रेस गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए त्याग पत्र को ट्विटर पर साझा कर यह जानकारी दी कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है. उन्होंने कहा, “आज मैं हिम्मत करके पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी.” हार्दिक ने यह भी कहा, “मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा.”
शक्ति सिंह गोहिल बोले- सब बीजेपी के इशारे पर
इधर, हार्दिक पटेल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस छोड़ने वाले का आरोप नहीं है ये तो भाजपा लिख कर देती है. ये मुंह उनका है जुबान बीजेपी की है. गोहिल ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले आप राहुल गांधी के साथ थे, आप उनके बारे बात करते. हमारे यहां यह इंटरनल डेमोक्रेसी है. बीजेपी ने Internal democracy नाम की चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने मामले दर्ज किए वो ही सरकार आज मामले खत्म कर रही है. उस समय भाजपा पर हमला करते थे तो मामले दर्ज हुए आज समझौता हो गया तो मामले खत्म हो रहे है.
कमलनाथ बोले- वो उनकी मंशा
इधर, मध्य प्रदेश के पूर्व मख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने हार्दिक पटेल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो उनकी मंशा है. उन्होंने आगे कहा कि बहुत लोग पार्टी छोड़ते हैं और बहुत लोग पार्टी ज्वाइन करते हैं. बता दें कि हार्दिक पटेल पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने पार्टी का नाम और अपना पद अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया था. इसके बाद माना जा रहा था कि वो जल्द ही पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. अब आखिरकार पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. पटेल का ऐसे जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि राज्य में अगले कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. हार्दिक पटेल किस पार्टी में जाने वाले हैं, ये फिलहाल साफ नहीं है.