All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Air India Emergency Landing: उड़ान भरते ही बीच हवा में बंद हो गया प्लेन का इंजन, पायलट को करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

air-india

Air India का इंजन बंद होने के बाद पायलट ने सुबह दस बजकर 10 मिनट पर प्लेन को वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतार दिया. 

Plane Emergency Landing: टाटा ग्रुप द्वारा संचालित एयर इंडिया का A320neo विमान उड़ान भरने के साथ ही किसी तकनीकी खराबी के कारण 27 मिनट बाद ही मुंबई एयरपोर्ट पर लौट आया. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी की प्लेन के उड़ान भरने के साथ ही किसी तकनीकी खराबी के कारण इसका एक इंजन हवा में ही बंद हो गया. जिसके बाद पायलट ने प्लेन को वापस एयरपोर्ट पर उतार दिया.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि बेंगलुरु को जाने वाले इस प्लेन के यात्रियों को गुरुवार को दूसरे जहाज में बैठाकर भेज दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है. एयर इंडिया के A320neo विमानों में CFM के लीप इंजन लगे होते हैं. वहीं इस घटना के बारे में एयर इंडिया के प्रवक्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, एयर इंडिया सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, हमारे विमान के पायलट और अन्य दूसरा स्टॉफ इस तरह की आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम और माहिर हैं. इस मामले में हमारी इंजीनियरिंग और मेंटेनेस टीमों ने तुरंत इस मुद्दे की जांच शुरू कर दी है. 

A320neo विमान ने सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान के पायलटों को प्लेन के एक इंजन को लेकर हाई एग्जॉस्ट टमपरेचर के बारे में चेतावनी मिली. सूत्रों के मुताबिक, इंजन बंद होने के बाद पायलट ने सुबह दस बजकर 10 मिनट पर प्लेन को वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतार दिया. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top