CG Board 10th 12th Supplementary Exam Form 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अगर सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए फॉर्म भर रहे हैं तो यहां जान लीजिये सही तरीका और सप्लीमेंट्री फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख.
CG Board 10th 12th Supplementary Exam Form 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर (CG Board) ने इसी महीने 14 मई 2022 को कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 2022 (CG Board 10th 12th result 2022) एक साथ जारी किया. कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र 11वीं में और 12वीं की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र ग्रेजुएशन में एडमिशन लेंगे. लेकिन जो छात्र किसी विषय में सफल नहीं हो सके हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा (CG Board 10th 12th Supplementary Exam 2022) में शामिल होना होगा. सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख करीब है. ऐसे में अगर आप फटाफट आवेदन फॉर्म भरें.
CG Board 10th 12th Supplementary Exam कब होगा, जानिये
हालांकि बोर्ड ने CG Board Supplementary Exam 2022 के लिए तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान के अनुसार परीक्षा (CG Board 10th 12th Supplementary Exam 2022) का आयोजन जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकता है. इससे संबंधित जानकारी बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in/ पर जारी करेगा. छात्र अपडेट के लिए चेक करते रहें.
CG Board 10th 12th Supplementary Exam Form भरने की आखिरी तारीख
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री परीक्षा (CG Board 10th 12th Supplementary Exam 2022) के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 31 मई 2022 को समाप्त हो जाएगी. हालांकि लेट फीस के साथ उम्मीदवार 7 जून 2022 तक एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. लेट फीस के रूप में छात्रों को 550 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा
CG Board Supplementary Exam Form ऐसे भरें
छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा या पूरक परीक्षा (CG Board 10th 12th Supplementary Exam 2022) के लिए फॉर्म भरने के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in/ पर जाना होगा. नीचे दिये चरणों का पालन कर माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में असफल होने वाले छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा का फॉर्म (CG Board Supplementary Exam Form https://www.cgbse.nic.in/) भर सकते हैं.
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं और वहां दिये हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी के लिंक पर क्लिक करें.
2. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर एंटर करना होगा.
3. सर्च बटन प्रेस करें और इसके बाद स्क्रीन आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम आदि आ जाएगा.
4. जिस विषय की सप्लीमेंट्री परीक्षा देना चाहते हैं उसका विवरण होगा.
5. इसके बाद शुल्क का भुगतान करें.