All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Neemuch News: नीमच में मॉब लिंचिंग, ‘क्या तुम मुसलमान हो’ पूछकर मारपीट, बुजुर्ग की मौत, बीजेपी नेता पर केस दर्ज

MP News: वीडियो में मृतक भवरलाल जैन से पूछा जा रहा है कि ‘क्या तुम मुसलमान हो’ और इस नाम पर मारपीट कर उन्हें पीटा जा रहा है.

Neemuch Viral Video: मध्य प्रदेश के नीमच में एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है उसका नाम भंवरलाल जैन है. पिटाई से उनकी मौत हो गई. मृतक की पिटाई करने का आरोप बीजेपी नेता दिनेश कुशवाहा पर है. मनासा पुलिस ने दिनेश कुशवाहा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. बीजेपी नेता भंवरलाल जैन को ‘मुहम्मद’ समझकर पीटने लगे, जिसके बाद जैन की मौत हो गई. बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि नीमच में मॉब लिंचिंग हुई है. 

आरोपियों पर FIR दर्ज
नीमच के मनासा थाने के टीआई (SHO) ने बताया कि, रामपुरा रोड़ पर कल हमें एक शव मिला था. हमने मृतक के परिवार वालों के बारे में पता लगाया, जिसके बाद शव को परिवार को सौंपा दिया गया. आज यानि शनिवार को मृतक के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो मिला, जिसमें उनके मृतक भाई के साथ एक व्यक्ति मारपीट कर रहा है. उस वीडियो की जांच की गई. बाद में उनके भाई ने FIR लिखवाई. मामले में जांच की जा रही है.

‘क्या तुम मुसलमान हो’ पूछकर मारपीट
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मनासा का है. पूछताछ के नाम पर मार खा रहे व्यक्ति का नाम भवरलाल जैन है जो सरसी तहसील, जावरा के निवासी थे. शनिवार की सुबह मनासा रामपुरा रोड पर वो मृत पाए गए. वीडियो में भवरलाल जैन से पूछा जा रहा है कि ‘क्या तुम मुसलमान हो’ और इस नाम पर मारपीट कर पीटा जा रहा है. सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो डालने के बाद उसके परिवार जनों को इनकी जानकारी हुई. परिवार वाले सुबह ही मनासा आये और भंवरलाल जैन का गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया.

आरोपी दिनेश कुशवाह बीजेपी का पूर्व पार्षद
वीडियो में दिखाई दे रहा मानसा का रहने वाला मुख्य आरोपी दिनेश कुशवाह बीजेपी का पूर्व पार्षद है. दिनेश कुशवाह मृतक के साथ मारपीट कर रहा है. वीडियो में भंवरलाल जैन से पूछा जा रहा है कि क्या तुम मुसलमान हो? संभवत हिंदू मुसलमान के नाम पर यह नीमच जिले का पहला मॉब लिंचिंग का मामला है, जो नीमच जिले के लिए शर्मनाक है. भंवरलाल जैन मंदबुद्धि होकर पिछले 15 मई से अपने घर से चित्तौड़गढ़ के लिए निकले थे. पिछले 5 दिनों से इनके परिजन इनको खोज रहे थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top