Kearal Rain IMD Alert: केरल में बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले दिनों में तेज बारिश के अनुमान के बीच येलो अलर्ट जारी किया है.
Kearal Rain Yellow Alert: केरल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आने वाले लगभग एक सप्ताह तक केरल को भारी बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग ने राज्य के कम से कम 10 जिलों के लिए शनिवार और रविवार को भारी बारिश के अनुमान के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि इडुक्की जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए कल्लारकुट्टी और पंबला बांधों के शटर खोल दिए हैं.
केरल के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज शनिवार के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मलप्पुरम और कझीकोड जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि वायनाड में भी 22 मई को येलो अलर्ट है.
कब जारी होता है येलो अलर्ट
रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक की भारी से बेहद भारी बारिश का संकेत देता है. जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब 6 सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर बारिश तक बहुत भारी बारिश है. येलो अलर्ट का मतलब है 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश.
पेरियार नदी के किनारे लोगों को सतर्क किया गया
इडुक्की जिले के अधिकारियों ने बताया कि कल्लारकुट्टी बांध का जल स्तर 455 मीटर के रेड अलर्ट स्तर तक पहुंच गया है, इसलिए 300 क्यूमेक्स पानी छोड़ने के लिए शटर खोल दिए गए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बांध से तेज रफ्तार में आने वाले पानी को लेकर पेरियार नदी के किनारे लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
आईएमडी ने कहा कि उत्तरी केरल तट के साथ और उसके बाहर 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, केरल में 12 से 18 मई की अवधि के दौरान 237 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. आम तौर पर इस अवधि के दौरान राज्य में 47.3 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन केरल में 159.3 मिमी बारिश हो चुकी है.