PPF Investment: हर महीने 500 रुपये जमा करके 61 लाख रुपये की भारी भरकम धनराशि तैयार की जा सकती है, जो आपके भविष्य का सहारा बन सकती है. पीपीएफ खाते में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. यह अधिकतम निवेश 12 किस्तों में भी किया जा सकता है. इसमें कम से कम 500 रुपये का निवेश करना जरूरी है.
PPF Investment: लंबी अवधि के निवेश के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक बेहतर विकल्प है. सैलरीड क्लास के लिए 15 साल की मैच्योरिटी वाले पीपीएफ अकाउंट को फ्यूचर फंड जुटाने का बेहतर तरीका माना जाता है. इस खाते की खास बात यह है कि इसे मैच्योरिटी (PPF Maturity) के बाद भी 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप 30 से
वित्तीय क्षेत्र के जानकार भी सलाह देते हैं कि अगर आपको 15 साल की मैच्योरिटी पर फंड की जरूरत नहीं है तो इसे और आगे बढ़ाया जाना चाहिए. खास बात यह है कि आप पीपीएफ खाते से टैक्स छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. इसमें अर्जित ब्याज और परिपक्वता आय भी कर मुक्त है.
ये भी पढ़ें– Aadhaar Card पर आपकी फोटो देखकर लोग हंसते हैं? ऐसे लगवाएं नई स्मार्ट तस्वीर
पीपीएफ का लाभ कैसे प्राप्त करें?
पीपीएफ खाते की परिपक्वता अवधि 15 वर्ष है. इस खाते पर 7.1 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है. इसमें आप एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस लिहाज से 25 साल की मैच्योरिटी पर आप अधिकतम 62 लाख रुपये (PPF Maturity Benefits) का फंड बना सकते हैं.
जानिए- पीपीएफ कैलकुलेटर से कैसे बनें करोड़पति
अगर आप रोजाना 250 रुपये पीपीएफ खाते में डालते हैं तो यह रकम एक महीने में 7500 रुपये हो जाती है. इस तरह एक साल में यह रकम 90,000 रुपये तक पहुंच जाती है. अगर आप 25 साल के लिए पीपीएफ खाते में निवेश करते हैं तो इस अवधि तक आप 22.50 लाख रुपये जमा कर चुके होंगे. इसी के साथ 25 साल की मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको 61,84,809 रुपये की बड़ी रकम मिलती है. इसमें 39,34,809 रुपये ब्याज का है.
पीपीएफ खाते में जमा की जा सकती है 1.50 लाख रुपये तक की रकम
पीपीएफ खाते में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. यह अधिकतम निवेश 12 किस्तों में भी किया जा सकता है. इसमें कम से कम 500 रुपये का निवेश करना जरूरी है. खास बात यह है कि पीपीएफ खाता 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम से शुरू किया जा सकता है. हालांकि, अभिभावक को वयस्क होने तक खाते को बनाए रखना होता है