बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 4.78% उछलकर $30,338.47 पर ट्रेड कर रहा था. दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 5.95 फीसदी बढ़कर $1,879.74 पर पहुंच गया.
नई दिल्ली. ग्लोबल बाजारों में रौनक लौटने के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी आज हरियाली देखी गई है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज सोमवार को लगभग 5 फीसदी का उछाल आया है. भारतीय समयानुसार आज सुबह 9:38 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 4.82 फीसदी के उछाल के साथ 1.26 ट्रिलियन डॉलर पर है. बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन और इथेरियम में उछाल है. कार्डानो, एवलॉन्च, शिबा इनु इत्यादी में 10 फीसदी से अधिक बढ़त है.
ये भी पढ़ें– खत्म होगा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार, 31 मई को प्रधानमंत्री करेंगे जारी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 4.78% उछलकर $30,338.47 पर ट्रेड कर रहा था. दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 5.95 फीसदी बढ़कर $1,879.74 पर पहुंच गया. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 45.9 फीसदी है तो इथेरियम 18.1 फीसदी है.
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-ट्रोन (Tron – TRX) – प्राइस: $0.08322, बदलाव: +3.68%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $10.26, बदलाव: +9.08%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $317.03, बदलाव: +5.51%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.5146, बदलाव: +11.97%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $27.11, बदलाव: +11.87%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $45.91, बदलाव: +8.46%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001174, बदलाव: +10.12%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3982, बदलाव: +4.05%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.08443, बदलाव: +4.64%
ये भी पढ़ें– Jan Samarth Portal: अब एक पोर्टल पर मिलेंगी सारी सुविधाएं, सरकार जल्द लॉन्च करेगी ‘जन समर्थ’ पोर्टल
सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Cloudname (CNAME), Sportoken (SPT), और Satopay Network (STOP) शामिल रहे. Cloudname (CNAME) में पिछले 24 घंटों के दौरान 635.77 फीसदी, Sportoken (SPT) में 250.23 प्रतिशत तो Satopay Network (STOP) में 165.44 प्रतिशत का उछाल आया है.