All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PM Care Scheme: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सरकार ने दी बड़ी सौगात! जानें PM केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की सभी डिटेल्स

pm_modi

PM Care Scheme: सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक मदद (Financial Help) और उनकी पढ़ाई लिखाई और उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना की शुरुआत का ऐलान किया था.

PM Care Scheme Benefits: मार्च 2020 में देश और दुनिया में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत के बाद लाखों की संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है. भारत में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण मारे गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में बड़ी संख्या में बच्चे अनाथ हो गए है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना (PM CARES for Children Scheme) की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी मार्केट अपडेट: आपकी फेवरेट करेंसीज़ में आया 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल

30 मई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत की है. इस योजना की शुरुआत के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम वर्चुअल हेल्थ कार्ड की भी शुरुआत की है. गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक मदद (Financial Help) और उनकी पढ़ाई लिखाई और उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना की शुरुआत का ऐलान किया था. तो चलिए हम आपको इस योजना के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते-

PM केयर स्कीम के तहत बच्चों को मिलेगा यह लाभ-

कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक हर महीने स्टाइपेंड यानी मासिक भत्ते के रूप में 4,000 रुपये दिए जाएंगे.
बच्चे के 23 साल की उम्र पूरी होने के बाद सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
बच्चों को मुफ्त शिक्षा (Free Education) का लाभ मिलेगा.
बच्चों को 11 से 15 वर्ष की उम्र तक नवोदय विद्यालय या किसी आवासीय स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराया जाएगा.
बच्चों की हायर एजुकेशन (Higher education) के लिए लोन की मदद दी जाएगी. लोन पर लगने वाले ब्याज को पीएम केयर फंड से दिया जाएगा.
सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक 5 लाख रुपये का हेल्थ कार्ड दिया जाएगा.
वहीं अगर किसी बच्चे का एडमिशन प्राइवेट स्कूल (Private School) में किया जाता है तो उसकी फीस पीएम केयर्स फंड के द्वारा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- खत्म होगा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार, 31 मई को प्रधानमंत्री करेंगे जारी
बच्चों की फीस के अलावा स्कूल यूनिफार्म का खर्च पीएम केयर फंड द्वारा दिया जाएगा.
इस कारण योजना की गई शुरुआत
बता दें कि इस योजना की शुरुआत उन बच्चों की मदद करने के लिए की गई है जिन्होंने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है. इस योजना के जरिए सरकार ऐसे बच्चों की पालन-पोषण से लेकर बाकी खर्चों को उठाएंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top