MP News: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इंदौर, भोपाल, रायसेन, ग्वालियर, जबलपुर आदि जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं. एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं.
एमपी न्यूज: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं. अब मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 305 हो गई है. इस दौरान किसी की कोरोना के संक्रमण से मौत होने की खबर नहीं है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 37 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 10 मरीज रायसेन जिले में स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
किस जिले में मिले कितने मरीज
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले भले ही धीरे-धीरे बढ़ रहे हों लेकिन आंकड़ा लगातार बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इंदौर, भोपाल, रायसेन, ग्वालियर, जबलपुर आदि जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं. एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए. इनमें से इंदौर में 12, बैतूल में एक, भोपाल में छह, दतिया में तीन, धार में एक, ग्वालियर में तीन, रायसेन में 12, निवाड़ी में एक, मुरैना में दो, शिवपुरी में एक मामला सामने आया है. कोरोना के 33 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
किस जिले में ठीक हुए कितने मरीज
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 8143 सैंपल की जांच की गई. इनमें से 185 सैंपल रिजेक्ट किए गए. वहीं 8099 सैंपल में से 44 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 0.5 फीसदी बनी हुई है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 37 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें एक सीहोर के रहने वाले हैं, जबकि बालाघाट के एक, भोपाल के दो, गुना के दो, ग्वालियर के तीन, इंदौर के पांच और सबसे ज्यादा रायसेन में 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.