All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

LIC Dividend: एलआईसी शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान; जानिए कितना मिलेगा फायदा

LIC Share Update: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने मार्च तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए है. इस नतीजे के अनुसार, वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही यानी मार्च में कंपनी का मुनाफा कम हो गया है. इसके साथ ही शेयर बाजार में लिस्टिंग होने के बाद यह पहला नतीजा है. इसके बाद भी एलआईसी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

एलआईसी ने दी जानकारी 

एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 17 फीसदी घटकर 2,409 करोड़ रुपये लिचो गया है, जबकि 2021 में कंपनी का एकीकृत मुनाफा 2,917.33 करोड़ रुपये था. यानी एलआईसी के शुद्ध मुनाफे में 18 फीसदी की बड़ी कमी आई है. हालांकि इस दौरान प्रीमियम से हुई आमदनी में इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें:-Gold Hallmarking: सोना खरीदने और बेचने वालों के लिए जरूरी खबर! सरकार ने लागू किए नए नियम

मार्च 2022 की तिमाही नतीजे में यह 2,372 करोड़ रुपये पर है, जबकि इससे पहले पिछले साल कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,893 करोड़ रुपये था. एलआईसी ने इस साल अपना आईपीओ लॉन्च किया है और सरकार इससे बड़ा मुनाफा जोड़ने की तैयारी कर रही है.

जानिए कितना मिलेगा डिविडेंड?

अब बात करते हैं शेयरहोल्डर्स के फायदे की. एलआईसी ने घाटे के बावजूद अपने निवेशकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी फैसला किया है. कंपनी बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है. इस फैसले पर बस  शेयरधारकों की मंजूरी बाकी है. शेयर बाजार में आज इसकी स्थिति पर ध्यान दें तो बीएसई पर सोमवार को कंपनी के शेयर 1.89 फीसदी की तेजी पर 837.05 रुपये पर बंद हुए.

ये भी पढ़ें:-PM Kisan: आज किसानों के अकाउंट में PM मोदी भेजेंगे 2000 रुपये, 10 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचेंगे 21,000 करोड़

एलआईसी के शेयर आईपीओ के इश्यू प्राइस से अब तक करीब 15 फीसदी तक गिर चुके हैं. लेकिन शेयरधारकों को डिविडेंड की उम्मीद थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top