All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं… उत्तम समय आता नहीं, बनाना पड़ता है… CM योगी ने ऐसे किया पलटवार

UP Assembly Budget Session: मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि राशन कार्ड यूपी में बना, लेकिन राशन कार्ड की सुविधा का लाभ देश के अंदर अन्य राज्यों में ले रहे हैं, यह आदरणीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा की वजह से है. देश में उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां हर गांव में बैंकिंग की सुविधा ‘बीसी सखी’ के माध्यम से प्रदान की जा रही है. ‘हर घर बैंक की सुविधा’ अब केवल नारा नहीं, बल्कि वास्तविकता भी है. यही परिवर्तन तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी चाहते थे.

लखनऊ. यूपी विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी  संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव में कोई अंतर् नहीं हैं. अखिलेश यादव ने बजट सत्र में अच्छी चर्चा की, लेकिन वह चर्चा के दौरान मुद्दे से भटक गए. बजट पर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन मुद्दों से भटक कर चर्चा हुई. हमने बजट में हर वर्ग को लाभ देने की कोशिश की. हर वर्ग तक लाभ पहुंचाया। हमने गरीबों को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. हम उस दिशा में काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि राशन कार्ड यूपी में बना, लेकिन राशन कार्ड की सुविधा का लाभ देश के अंदर अन्य राज्यों में ले रहे हैं, यह आदरणीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा की वजह से है. देश में उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां हर गांव में बैंकिंग की सुविधा ‘बीसी सखी’ के माध्यम से प्रदान की जा रही है. ‘हर घर बैंक की सुविधा’ अब केवल नारा नहीं, बल्कि वास्तविकता भी है. यही परिवर्तन तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी चाहते थे.

पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंचों पर मिला सम्मान

मुख्यमंत्री ने साफ़ शब्दों में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 08 वर्षों में देश को वैश्विक मंचों पर सम्मान प्राप्त हुआ है. अब गांव, गरीब, किसान, नौजवान एवं समाज के विभिन्न वर्गों तक शासन की योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तम समय कभी नहीं आता, समय निकालना पड़ता है. हमने समय को उत्तम बनाया. यूपी के 2 करोड़ से ज्यादा किसानों . इस बजट सत्र में चर्चा कई बार भटकी.

जनादेश काम का सबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी देश के बाहर देश की छवि बिगाड़ रहे हैं. उसी राह पर अखिलेश भी हैं. एक राष्ट्र, श्रेष्ट्र भारत की परिकल्पना पर हम आगे बढ़ रहे हैं. हम सिर्फ जनहित की बात सोचते  हैं. यह बजट अब  बड़ा बजट हैं. हम सिर्फ अंत्योदय के कल्याण की बात सोचते हैं. हमने जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया. हमने सबके लिए काम किया. यह जनादेश इसी का सबूत है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top