All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PNB Loan Costly: पंजाब नेशनल बैंक ने बढ़ाया MCLR, महंगी हुई बैंक के लोन की EMI, जानें

PNB

PNB Loan Costly: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने आज अपने बेंचमार्क लैंडिंग रेट एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद इसके ज्यादातर सभी लोन की ईएमआई महंगी होने वाली हैं.

PNB Loan Costly: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज सभी टेन्योर वाली बेंचमार्क लैंडिंग रेट मार्जिन कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में 0.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. इससे कर्जदारों की देय मासिक किस्तें बढ़ जाएंगी. पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट्स में की गई यह बढ़ोतरी एक जून यानी आज से ही प्रभावी हो गई है.

ये भी पढ़ें 7th Pay Commission: DA में भारी बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, नकद म‍िलेगा मोटा एर‍ियर

जानें कितना हो गया बैंक का एक साल का MCLR
अब पीएनबी का एक साल का एमसीएलआर 7.25 फीसदी से बढ़कर 7.40 फीसदी हो गया है. बैंक के ज्यादातर लोन एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं लिहाजा उन कर्जों की किस्तें भी अब बढ़ जाएंगी.

जानें अलग-अलग टेन्योर के लिए PNB का नया MCLR
इसी तरह एक दिन, एक महीना और तीन महीना वाला एमसीएलआर 0.15 फीसदी बढ़कर क्रमशः 6.75 फीसदी, 6.80 फीसदी और 6.90 फीसदी हो गया है. वहीं छह महीने का एमसीएलआर बढ़कर 7.10 फीसदी हो गया है. इसी के साथ तीन वर्षीय एमसीएलआर भी 0.15 फीसदी बढ़कर 7.70 फीसदी हो गया है.

PNB ने क्यों बढ़ाई है MCLR
पीएनबी ने कर्जों पर वसूले जाने वाले ब्याज की दर में बढ़ोतरी का यह फैसला रेपो दर में वृद्धि करने के भारतीय रिजर्व बैंक के कदम के बाद उठाया गया है. रेपो दर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी करने की घोषणा रिजर्व बैंक ने मई की शुरुआत में की थी.

ये भी पढ़ेंIRCTC Refund: शख्स ने सिर्फ 35 रुपए के लिए किया इतने साल तक संघर्ष, जीत के बाद हुआ लाखों लोगों को फायदा

PNB के ज्यादातर सभी कर्ज होंगे महंगे
गौरतलब है कि पीएनबी समेत कई बैंकों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स के आधार पर बैंकों के सभी लोन की ईएमआई तय की जाती है तो इसके बढ़ने से बैंकों के लोन भी महंगे होते हैं. आज पीएनबी के एमसीएलआर बढ़ाने से इसके होम लोन, कार लोन, पर्सलन लोन आदि महंगे होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top