ED Summons Sonia Gandhi: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, 2015 में ED ने ये केस बंद कर दिया था. सत्तारूढ़ पार्टी को पसंद नहीं आया तो ED के अधिकारियों को हटाया.
ED Summons Sonia Gandhi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. पार्टी नेताओं ने ये जानकारी दी है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि ये नोटिस नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जारी किया गया है. जिसके बाद अब सोनिया और राहुल 8 जून को ईडी अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें– PNB Loan Costly: पंजाब नेशनल बैंक ने बढ़ाया MCLR, महंगी हुई बैंक के लोन की EMI, जानें
कांग्रेस ने कहा – मजबूती से करेंगे सामना
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, 2015 में ED ने ये केस बंद कर दिया था. सत्तारूढ़ पार्टी को पसंद नहीं आया तो ED के अधिकारियों को हटाया, नए लोगों की बिठाया और अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेज रहे हैं. कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया गया. लेकिन हम पुरजोर तरीके से इसका सामना करेंगे. सोनिया 8 जून को पूछताछ के लिए जाएंगीं, अगर राहुल जी फ्री रहे तो वो भी जा सकते हैं, नहीं तो समय मांगा जा सकता है. कानूनी तौर पर हर जवाब दिया जाएगा.
कांग्रेस का ईडी और पीएम मोदी पर निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं… सीना तानकर लड़ेंगे. कांग्रेस ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ने के लिए नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला. अंग्रेजों को इतना खतरा महसूस हुआ कि उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अखबार पर बैन लगा दिया. आज फिर से अंग्रेजी हुकूमत का समर्थन करने वाली विचारधारा, आजादी के इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. इस षड़यंत्र के मुखिया खुद पीएम मोदी और उनका पालतू ईडी है. देश को गुमराह करने के लिए लोगों को भटकाने वाली मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है.
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: DA में भारी बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नकद मिलेगा मोटा एरियर
सुरजेवाला ने बताया कि, अब मोदी जी ने ईडी से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नोटिस जारी करवाया है. साफ है कि तानाशाह डर गया है. देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के खिलाफ घिनौना षड़यंत्र रचा जा रहा है.