All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Maharana Pratap Jayanti 2022 Wishes: महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे यह बधाई संदेश

Maharana Pratap Jayanti: जब देश में मुगलों का राज था तब महाराणा प्रताप ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कभी भी अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं किया.

Maharana Pratap Jayanti 2022 Wishes: जब भी देश के वीर सपूतों का नाम आता है तो उसमें महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम जरूर शामिल किया जाता है. मेवाड़ के 13वें राजा परम वीर और साहसी महाराणा प्रताप की आज यानी 2 जून की जयंती (Maharana Pratap Jayanti 2022) है. मेवाड़ के महान राजपूत राजा महाराणा प्रताप का जन्म साल 1540 में हुआ था. उनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह द्वितीय जो मेवाड़ के 12वें राजा थे. मेवाड़ राज्य की राजधानी चित्तौड़ हुआ करती थी. पूरे राजपूत समाज के साथ-साथ पूरे भारत वर्ष में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है.

जब देश में मुगलों का राज था तब इस बीच महाराणा प्रताप ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कभी भी अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं किया. महाराणा प्रताप ने देश की की आन के अपना समस्त जीवन लगा दिया. इस महान शासक की जयंती मनाने के लिए देश के कई हिस्से जैसे राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश आदि जैसे राज्यों में छुट्टी रहती है. इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहती है. इस खास मौके पर आप अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ मौके पर उनके विचार और जयंती की शुभकामनाएं जरूर भेजें. तो चलिए जानते हैं महाराणा प्रताप की जयंती पर भेजे जाने वाली कुछ शुभकामना (Maharana Pratap Jayanti 2022 Wishes)-

Manohar Lal

आज हरियाणा, शौर्य, त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप जी की जयंती मना रहा है। मैं महाराणा जी को कोटि-कोटि नमन करता हूं। मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले हिंदुस्तान के वीर योद्धा के रूप में उन्हें सदैव याद किया जाएगा।

1. झुके नही वह मुगलों से,अनुबंधों को ठुकरा डाला,
मातृभूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला.
Happy Maharana Pratap Jayanti 2022

2. जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गई,
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तूने हुंकार भरी।
Happy Maharana Pratap Jayanti 2022

3. चेतक पर चढ़ जिसने, भाला से दुश्मन संघारे थे,
मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे।
Happy Maharana Pratap Jayanti 2022

4. भारत मां का वीर सपूत.
हर हिदुस्तानी को प्यारा हैं
कुंअर प्रताप जी के चरणों में
शत शत नमन हमारा है.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!

5. करता हूं नमन मैं महाराणा प्रताप को,
जो वीरता और अखंडता के प्रतीक हैं.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top