All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Samsung, Motorola से लेकर Realme तक, 6000mAh बैटरी के साथ आते हैं ये पावरफुल स्मार्टफोन

Best Battery Smartphones: आजकल लोग बड़ी बैटरी का फोन इसलिए भी चाहते हैं, क्योंकि उन्हें किसी न किसी काम से ज़्यादा समय के लिए घर से बाहर रहना होता है. अगर आप भी कोई ऐसा फोन तलाश कर रहे हैं जो बड़ी बैटरी के साथ आता हो, तो आइए जानते हैं 6000mAh बैटरी के साथ आने स्मार्टफोन के बारे में…

Best Battery Smartphones: फोन का इस्तेमाल आज के समय में काफी बढ़ गया है. फोन खरीदते समय हम सबसे पहले अपना बजट तय करते हैं. इसके अलावा फोन खरीदने के लिए लोग कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ का भी ध्यान रखते हैं. बिज़नेस करने वाले लोग हों या फिर नौकरी करने वाले, आजकल काम के सिलसिले में फोन पर लंबी बातें हो ही जाती हैं. इसके अलावा लोग बड़ी बैटरी का फोन इसलिए भी चाहते हैं, क्योंकि उन्हें किसी न किसी काम से ज़्यादा समय के लिए घर से बाहर रहना होता है. अगर आप भी कोई ऐसा फोन तलाश कर रहे हैं जो बड़ी बैटरी के साथ आता हो, तो आइए जानते हैं 6000mAh बैटरी के साथ आने स्मार्टफोन के बारे में…

Samsung Galaxy M33 5G (बैटरी-6000mAh): Galaxy M33 5G मोबाइल फोन में 6.6 इंच का TFT फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया हुआ है. डिस्प्ले का रेजोलूशन 1080 x2408 है. इसका रिफ्रेशिंग रेट 120Hz का होगा. फोन में 5G चिपसेट Exynos 1280 ऑक्टा-कोर SoC का इस्तेमाल किया गया है. पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Moto G60 (बैटरी-6000mAh)
Moto G60 में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमेरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. इसका तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए Moto G60 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए मोटो G60 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि टर्बोपावर 20 को सपोर्ट करती है.

Samsung galaxy F62 (बैटरी-7000mAh)
सैमसंग गैलेक्सी F62 में 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में कंपनी का एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर दिया है. इस फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है. पावर के लिए गैलेक्सी एफ62 में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Xiaomi Redmi 10 (बैटरी-6000mAh)
रेडमी 10 फोन में 6.71 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिससे WIDEVINE L1 सपोर्ट मिलेगा. इसके डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. पावर के लिए रेडमी 10 में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Realme Narzo 50A (बैटरी-6000mAh)
इसमें 6.5-इंच का HD+ (720×1,600 pixels) वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है. फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है, जिसे ARM Mali-G52 GPU और 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है. Realme Narzo 50A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top