दिल्ली एनसीआर से सटे गाजियाबाद में 5 साल की एक बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे. जिसका सैंपल लिया गया और उसकी रिपोर्ट अब सामने आई है जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट आई है.
दुनियाभर के देशों में मंकीपॉक्स से दहशत का माहौल है, जिसको लेकर भारत में भी अलर्ट जारी है. इसी बीच हाल ही में गाजियाबाद में एक पांच साल की बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे थे, इसके लिए इसका सैंपल पुणे भेजा गया है. वहीं अब इसके सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामले में इस बच्ची की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. यह सैंपल पुणे में स्थित ICMR में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को परीक्षण के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट नेगेटिव आने से काफी राहत मिली है, क्योंकि यह बीमारी काफी खतरनाक बताई जा रहा है.
बताया जा रहा है कि गाजयिबाद में यह बच्ची बिहार के पटना से बधिरपन का इलाज कराने आई थी. यह बच्ची खुजली से परेशान थी और इसके शरीर पर चक्कतों भी पड़ रहे थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्ची के गले से नमूना लेकर जांच के लिए पुणे भेजा था. हालांकि इस बीमारी को लेकर जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश गुप्ता ने पहले ही कह था था कि बच्ची के शरीर पर जिस तरह के दाने या फुंसियां हैं, वह अधिक आम खाने की वजह से भी हो सकता है. पटना से आई बच्ची का बाधिरपन का इलाज आरडीसी स्थित हर्ष ईएनटी अस्पताल में चल रहा है.
मंकीपॉक्स काफी गंभीर बीमारी बताई जा रही और इसकी लक्षण शुरूआत में एक फ्लू की तरह होते हैं. इस बीमारी से ग्रस्त मरीज को बुखार, सिर दर्द, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, थकान और सूजी हुई लिम्फ नोड्स शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमण के बाद सबसे पहले मरीज के चेहरे पर दाने निकलते हैं जो बाद में शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाते हैं. वहीं केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स को लेकर सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.